सालगिरह पर CM का बड़ा ऐलान, बहन, रोजगार और कृषि को समर्पित किया जाएगा फोकस

0
8

भोपाल | मध्य प्रदेश में मोहन सरकार के 2 साल पूरे होने पर आज भोपाल स्थित कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस कार्यक्रम में सीएम मोहन यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से सरकार के दो सालों का लेखा-जोखा जनता के सामने रखा. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ला, उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा और भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष हेमंत खंडेलवाल मौजूद रहे |

कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में दो साल का कार्यकाल पूरा होने पर सरकार की उपलब्धियों से संबंधित पुस्तक का विमोचन भी किया गया. सीएम ने कहा कि सरकार के गठन के बाद जो काम हुए, वह सबने देखे हैं. दो साल में क्या काम हुआ और आने वाले तीन साल में क्या होगा, इसकी रूपरेखा तैयार की गई है. सरकार के ये दो साल विकास और सेवा के रहे हैं |

42 दिनों में 42 नक्‍सलियों को ढेर किया

सीएम ने नक्‍सलवाद पर कहा कि गृह मंत्री ने नक्सलवाद के अंत की तारीख तय की थी. जब यह तारीख तय की गई थी तो मैं भी चौंक गया था, लेकिन आज यह होता हुआ दिखाई दे रहा है. लाल आतंक का अंत हो रहा है. नक्‍सली मुठभेड़ में इंस्पेक्टर आशीष शर्मा का बलिदान सभी ने देखा. वे बहादुर अफसर थे. आज कई अफसर स्वयं बालाघाट की पोस्टिंग मांगते हैं और नक्‍सल को खत्म करने का टारगेट तय करते हैं. नक्‍सल मुठभेड़ में जिन अधिकारियों ने बलिदान दिया, उन सभी को सलाम. हमारे पुलिस बल ने कई नक्सलियों को ढेर किया. 42 दिन में 42 नक्सलियों ने सरेंडर किया और 10 बड़े नक्‍सली मारे भी गए. अब हम अपना सुरक्षा तंत्र मजबूत कर रहे हैं ताकि आतंक का यह फन दोबारा न फैल सके |

केन-बेतवा लिंक परियोजना ने दिया एमपी-यूपी को लाभ

नदी जोड़ो अभियान पर मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारा यह प्रयास सफल साबित हुआ है. ‘हमारा पानी, हमारी नदी’ की अवधारणा के तहत केन-बेतवा लिंक परियोजना ने मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश को लाभ दिया है. वहीं पार्वती-कालीसिंध-चंबल नदी जोड़ो परियोजना ने मध्‍य प्रदेश और राजस्‍थान को लाभ दिया है. इस बार 2028 में होने वाले सिंहस्थ में क्षिप्रा नदी में क्षिप्रा के ही पानी से स्नान की व्यवस्था कर दी गई है. पहले 2016 में नर्मदा नदी के पानी से स्नान करवाया गया था, लेकिन उससे पहले हुए सिंहस्थ में किसी नदी का पानी उपलब्ध नहीं था और गंभीर नदी के पानी से साधुओं को स्नान कराया गया था |

भोपाल की पहचान जीआईएस के रूप में बनी

सीएम ने कहा कि भोपाल में पहली बार इंडस्ट्रियल कॉन्क्लेव आयोजित हुआ है. छोटे-छोटे शहरों में भी कॉन्क्लेव कराए जा रहे हैं. मध्य प्रदेश को देश का पहला पीएम मित्र (PM MITRA) पार्क मिला है. प्रदेश में मेडिकल कॉलेजों की शृंखला विकसित हो चुकी है. आज भोपाल की पहचान जीआईएस (GIS) के रूप में भी बन रही है.उन्होंने कहा कि मेट्रो डेवलपमेंट सिर्फ इंदौर और भोपाल तक सीमित नहीं रहेगा. नर्मदापुरम, विदिशा, इंदौर से खंडवा सहित अन्य हिस्सों को भी जोड़ा जाएगा |

मध्‍य प्रदेश में सबसे सस्‍ती बिजली

सीएम मोहन यादव ने कहा कि पूरे देश में सबसे सस्ती बिजली मध्य प्रदेश दे रहा है. राज्य में बिजली का लोएस्ट प्राइस उपलब्ध है. उन्‍होंने आगे कहा कि सरकार ने 19 धार्मिक नगरियों में शराब बंद की है. ‘मां की बगिया’ योजना के तहत दो एकड़ का खेत विकसित करने पर सरकार 2 लाख रुपये दे रही है. नदियों की जल संरचना के लिए बूंद-बूंद पानी कैसे संचित हो, इस दिशा में महत्वपूर्ण काम किया गया है. सरकार ने गौ संरक्षण को भी बढ़ावा दिया गया है |

मुख्यमंत्री ने कहा कि इंजीनियरिंग कॉलेजों में आईटी पार्क विकसित करने का काम किया गया है. जल्द ही ई-बसें पूरे मध्य प्रदेश में शुरू की जाएंगी. सरकार ने अगले पाँच साल में राज्य का बजट दोगुना करने का लक्ष्य रखा है. आय के नए पैमानों को विकसित किया जा रहा है |

लाडली बहना योजना को और मजबूत बनाया जाएगा

सीएम ने बताया कि भावांतर योजना और लाडली बहना योजना को और मजबूत किया जा रहा है. बहनों को अब हर महीने 1500 रुपये दिए जा रहे हैं और आने वाले समय में महिला सशक्तिकरण के लिए इसे और आगे बढ़ाया जाएगा. सीएम माेहन यादव ने सरकार का लेखा-जोखा पेश करने के बाद बताया कि पहला वर्ष बहनों को समर्पित था, दूसरा वर्ष रोजगार और औद्योगिक को दिया गया और अब तीसरा वर्ष कृषि के साथ बाकी सभी सेक्‍टर को समर्पित किया जाएगा |