विदिशा । पिछले दो माह से शासकीय उचित मूल्य की दुकानों पर सर्वर डाउन रहने की समस्या चल रही है जिसके चलते समय पर हितग्राहियों को राशन का वितरण नहीं हो पा रहा है। जिससे दुकानदार और हितग्राहियों के बीच विवाद की स्थिति बन रही है। बुधवार को गणपति कालोनी में प्रेरणा महिला सहकारी उपभोक्ता भंडार पर करीब एक घंटे तक विवाद चलता रहा। बाद में पहुंची पुलिस ने हितग्राहियों को समझाया। पिछले तीन दिन से शहर में सर्वर की ज्यादा परेशानी बताई जा रही है। सर्वर डाउन रहने के कारण हितग्राहियों को राशन लेने दुकानों पर कई-कई बार जाना पड़ रहा है। इसके बाद भी उन्हें राशन नहीं मिल पा रहा है। सबसे ज्यादा परेशानी उन दुकानों पर आ रही है जहां हितग्राही ज्यादा हैं। 15 दिन का समय बीत गया अभी तक शहर में 30 फीसद हितग्राहियों को भी राशन का वितरण नहीं हो सका। राशन विक्रेता विशाल कुशवाह ने बताया कि उन्होंने हर दिन की तरह सुबह 9 बजे दुकान खोल ली थी। 10 -15 हितग्राहियों को राशन का वितरण भी कर दिया था, इसी दौरान सर्वर डाउन हो गया। जिससे हितग्राही नाराज हो गए। कई लोग दुकान में घुस आए जिससे विवाद की स्थिति बनने लगी तो वह दुकान बंद करके बाहर आ गए। उन्होंने बताया कि कई लोगों ने तो उन्हें अपशब्द भी बोला। दुकान संचालकों का कहना है कि वह प्रशासन को ज्ञापन देकर इस समस्या का समाधान करने का आग्रह भी कर चुके हैं। कई सर्वर डाउन की समस्या के चलते कई दुकानदार सुबह जल्दी दुकान खोलने लगे हैं, लेकिन उससे भी समाधान नहीं हो पा रहा है। इधर हितग्राही राजकुमार कुशवाह का कहना था कि सुबह 9 बजे राशन लेने लाइन में लगे थे, एक बज गया अभी तक राशन नहीं मिल सका। इन दिनों प्रधानमंत्री अन्नापूर्णा योजना और एनएसएसए दो स्क्रीमों के तहत हितग्राहियों को राशन दिया जा रहा है। जिसके चलते उनके दो बार फिंगर प्रिंट लेना पड़ रहा है। इसके बाद शेष बचे हितग्राहियों का आधार सत्यापन भी किया जा रहा है जिसमें मोबाइल नंबर भी अपडेट किया जा रहा है जिससे समय भी अधिक लग रहा है। एक परिवार में जितने हितग्राही हैं उन सभी का सत्यापन हो रहा है।
राशन दुकानों पर सर्वर डाउन, लंबी कतारों के बीच बढ़ रहे विवाद
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: