अमिताभ बच्चन के कारण हाथ से निकल गई फिल्म, अक्षय खन्ना को एक थप्पड़ पड़ा भारी

0
10

एक ‘धुरंधर’ सबपर भारी… 7 दिनों में ही अक्षय खन्ना ने पूरा माहौल सेट कर दिया है | यूं तो अपने करियर में एक्टर ने कई फिल्मों में काम किया है. पर साल 2025 उनके लिए एकदम सॉलिड साबित हुआ. सबसे पहले तब जब ‘छावा’ में औरंगजेब बनकर एंट्री ली. और उसके बाद अब, जैसे ही रहमान डकैत बन गए हैं. लेकिन अक्षय खन्ना को करियर में ऐसे कई प्रोजेक्ट्स मिले हैं, जो उनके लिए सॉलिड साबित हो सकते थे |
पर एक्टर ने किसी न किसी वजह से फिल्म छोड़ दी या उन्हें हटा दिया गया. आज बताएंगे वो मौका, जब अमिताभ बच्चन के चक्कर में फिल्म छोड़नी पड़ गई थी |

बात है साल 2004 की. जब सिनेमाघरों में फिल्म ‘खाकी’ रिलीज हुई. इस एक्शन थ्रिलर-ड्रामा को राजकुमार संतोषी ने डायरेक्ट किया था. साथ ही पूरी फिल्म इंडियन पुलिस टीम के उस कैंपेन पर फोक्स्ड है, जिसमें एक आतंकवादी को मुंबई वापस लाना होता है. इस फिल्म में ही अक्षय खन्ना भी काम करने वाले थे. अगर वो पीछे न हटते, तो इस पूरी फिल्म में सारे ऐसे ही लीड एक्टर्स थे. जिनका नाम शब्द A से शुरू होता है. जैसे- अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, अतुल कुलकर्णी, ऐश्वर्या राय. पर फिर एक थप्पड़ के चलते अक्षय खन्ना ने क्यों फैसला बदल लिया.

अक्षय खन्ना ने थप्पड़ की वजह से छोड़ी फिल्म

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अक्षय कुमार को फिल्म ‘खाकी’ में एक रोल ऑफर हुआ था. जो बाद में उनके छोड़ने के बाद तुषार कपूर के पास चला गया था. पर अक्षय खन्ना का फिल्म छोड़ने के पीछे वजह बना एक सीन. जिससे वो सहमति नहीं रखते नहीं थे | दरअसल कहानी में अमिताभ बच्चन के किरदार को थप्पड़ मारने के लिए मजबूर किया जाता है, और उन्हें लगा कि यह बहुत बेइज्ज़ती वाली बात है. वो किसी भी सीनियर एक्टर को ऐसे डिसरिस्पेक्ट नहीं करना चाहते थे, न ही होते हुए देखना चाहते थे |

दरअसल उस साल की यह सबसे बड़ी मल्टीस्टार फिल्मों में से एक थी. जिसमें- अमिताभ बच्चन, अजय देवगन, अक्षय कुमार, ऐश्वर्या राय जैसे कई बड़े स्टार्स थे. जबकि, तुषार कपूर, अतुल कुलकर्णी, तनुजा, जयाप्रदा, प्रकाश राज, सब्यसाची चक्रवर्ती और अश्विनी कालसेकर ने भी काम किया था |

फिल्म ने कितनी कमाई की थी?

‘खाकी’ बॉक्स ऑफिस पर एवरेज रही थी, जिसका बजट लगभग 26 करोड़ रुपये बताया जाता है. इस पुलिस थ्रिलर ने 42-70 करोड़ वर्ल्डवाइड कलेक्शन किया था. साथ ही उस साल की टॉप कमाई करने वाली फिल्मों में शामिल हो गई थी |