भोपाल | मध्य प्रदेश की मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गिरफ्तारी के बाद उनकी मुश्किलें और बढ़ गई हैं. मंत्री के भाई की गांजा तस्करी में गिरफ्तारी के बाद बीजेपी संगठन ने उन्हें प्रदेश कार्यालय पर तलब किया. क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल ने प्रतिमा बागरी से आधा घंटे तक चर्चा की | बताया जा रहा है कि इस दौरान संगठन ने मंत्री प्रतिमा बागरी को जमकर फटकार लगाई. वहीं प्रतिमा बागरी ने मामले में खुद को निर्दोष बताया |
‘भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है’
मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई की गांजा तस्करी के मामले में उनकी बीजेपी प्रदेश कार्यालय में क्लास लगाई गई. अजय जामवाल और हितानंद शर्मा ने मामले में प्रतिमा बागरी से जवाब मांगा. बताया जा रहा है कि इस दौरान बागरी ने खुद को निर्दोष बताते हुए कहा, ‘भाई के कृत्य से मेरा कोई लेना-देना नहीं है |
कार्यालय से निकलते समय मायूस दिखीं मंत्री
मंत्री प्रतिमा बागरी से संगठन महामंत्री हितानंद शर्मा और अजय जामवाल की बंद कमरे में बातचीत हुई | इस दौरान नेतृत्व ने मंत्री से पूछा कि आपके सामने होता रहा और आपको जानकारी क्यों नहीं लगी. मामले में संगठन ने सख्त और अहम निर्देश दिए हैं. वहीं संगठन पदाधिकारियों से मुलाकात के बाद कार्यालय से निकलते समय मंत्री प्रतिमा बागरी मायूस दिखीं |
मंत्री का भाई और बहनोई गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार
मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी के भाई और बहनोई दोनों पर गांजा तस्करी का आरोप है. पुलिस ने दोनों दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है. इसको लेकर एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने मंत्री के बंगले के बाहर जमकर प्रदर्शन किया था. कांग्रेस ने मंत्री के इस्तीफे की मांग की है |









