MAIYAN SAMMAN YOJNA का बड़ा अपडेट! दोबारा जांच में बाहर न हो जाएं आप, जानें कौन से पेपर हैं जरूरी

0
16

 

रांची : मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना की लाभुक  के लिए एक बड़ा अपडेट सामने आया है. विभाग ने इस योजना की लाभुकों को दोबारा सत्यापन करने का आदेश दिया है. ऐसे में इस खबर में आपको बताएंगे की आखिर क्या है पूरी तैयारी और कैसे फिजिकल सत्यापन का काम किया जाएगा. किस कार्यालय में आपको जाना होगा. सबसे पहले देखे तो मंईयां सम्मान योजना को लेकर विभाग अलर्ट और चौकस है. शक है कि भी भी कई ऐसी लाभुक  इस योजना से जुड़ी है. जो सभी पात्रता को पूरा नहीं करती है.

लेकिन विभाग के लाख अपील के बाद भी इस योजना से वह खुद को बाहर नहीं कर रही है. साथ ही एक दिसंबर 2026 को जिन महिलाओं की उम्र 50 साल पूरी होगी. उन्हे भी योजना से बाहर कर दिया जाएगा. जिसे लेकर विभाग अभी से तैयारी कर रहा है. विभाग ने सभी जिला के डीसी को आदेश दिया है. जिसमें सही तरीके से लाभुक  का सत्यपान का काम किया जा सके.

ऐसे में अब यह भी जान लीजिए की आखिर इस योजना में फिर से फिजिकल सत्यापन के काम में क्या दस्तावेज की जरूरत होगी और कहां आपको पेपर जमा करना है. पूर्वी सिंहभूम जिले के उपायुक्त ने एक आदेश जारी किया है जिसमें सभी के सत्यापन का जिम्मा स्थानीय स्तर पर अंगनबाड़ी की महिलाओं को दिया गया है. जिससे कम समय में सही से पूरी प्रक्रिया को पूरा किया जा सके. अंगनबाड़ी सेवीका और साहिका अपने क्षेत्र में सभी मंईयां सम्मन योजना की लाभुक का सत्यापन कर फॉर्म प्रखण्ड कार्यालय में बाल विकास एवं सामाजिक सुरक्षा विभाग के पास जमा करेंगी. जिससे मंईयां सम्मान योजना की लाभुक  को कही और जाने की जरूरत ना पड़े.

ऐसे में यह जान लीजिए की सत्यापन के लिए कौन से दस्तावेज की जरूरत होगी. विभाग ने बताया है कि आधार कार्ड,सिंगल बैंक खाता,राशन कार्ड,मतदाता पहचान पत्र की जरूरत होगी. यहां यह ख्याल रहे की जिस बैंक खाता में डीबीटी की प्रक्रिया पूरी की गई है उसी बैंक खाता का इस्तेमाल करना है. इस प्रक्रिया को पूरा करने के बाद आपको फिर किसी दस्तावेज की जरूरत नहीं पड़ेगी.

कुछ माह पहले भी मंईयां सम्मान योजना की लाभुक  का सत्यापन का काम किया गया था. जिसमें dbt की प्रक्रिया की जांच की गई थी. साथ ही सभी दस्तावेज की जांच हुई थी. लेकिन अब नए साल की शुरुआत से पहले फिर एक बार उसी प्रक्रिया से गुजरना होगा. जिससे पहली बार सत्यापन में प्रक्रिया हुई थी.

अब बात आखिर क्यों फिर सत्यापन की जरूरत पड़ी  मंईयां सम्मान योजना में लाभुक की उम्र सीमा 18-50 साल तक निर्धारित की गई है. ऐसे में 01 दिसंबर 2026 को जिन लाभुक की उम्र 50 क्रॉस होगी. उनका नाम इस योजना से काट दिया जाएगा और उन्हे वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन देने की जरूरत होगी. इसी प्रक्रिया को पूरा करने के लिए विभाग ने यह कदम उठाया है.

मंईयां सम्मान योजना राज्य सरकार की सबसे महत्वकनक्षी योजनाओं में से एक है. और इसे कैसे बेहतर और सरल किया जा सके इस दिशा में राज्य सरकार काम कर रही है. जिससे बेटी बहन को समय पर पैसे का भुगतान किया जा सके. किसी तरह की कोई देरी योजना में ना हो. ईस खुद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन नजर बनाए है.