खूंटी को कब मिलेगी जाम से मुक्ति? रेंगती जिंदगी के बीच अब 10 किमी फ्लाईओवर की उठी ‘महा-मांग’, जानें क्या है पूरा प्लान

0
23

खूंटी : खूंटी शहर में लगातार बढ़ती यातायात जाम की समस्या को लेकर फ्लाईओवर निर्माण की मांग तेज हो गई है. झारखंड पार्टी के महासचिव योगेश वर्मा ने मुख्यमंत्री से शहर में करीब 10 किलोमीटर लंबे फ्लाईओवर रोड के निर्माण की अपील की है.

योगेश वर्मा ने कहा कि 12 सितंबर 2007 को खूंटी जिला बनने के बाद से दोपहिया और चारपहिया वाहनों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है. इससे शहर की सड़कों पर यातायात का दबाव लगातार बढ़ता जा रहा है और आम लोगों को रोजाना जाम की परेशानी झेलनी पड़ रही है.

उन्होंने बताया कि इंडियन ऑयल टर्मिनल खुलने के बाद रोजाना लगभग 200 से 250 ट्रकों का आवागमन खूंटी शहर से होता है. इसके अलावा जमशेदपुर से राउरकेला जाने वाले भारी मालवाहक वाहन भी इसी मार्ग से गुजरते हैं, जिससे शहर में अक्सर गंभीर जाम की स्थिति बन जाती है.

जाम का सबसे ज्यादा असर स्कूली बच्चों और मरीजों पर पड़ रहा है। स्कूल छुट्टी के समय बच्चों को घर पहुंचने में काफी देर हो जाती है, जिससे अभिभावक परेशान रहते हैं. वहीं तोरपा, रनिया और कर्रा प्रखंडों से सदर अस्पताल खूंटी रेफर किए गए मरीजों की एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है, जो जान के लिए खतरा बन सकता है.

झारखंड पार्टी के महासचिव ने कहा कि इन हालात को देखते हुए खूंटी शहर में फ्लाईओवर रोड का निर्माण अब बेहद जरूरी हो गया है. उन्होंने सरकार से जल्द निर्णय लेकर निर्माण कार्य शुरू कराने की मांग की है, ताकि आम जनता को जाम से राहत मिल सके.