राष्ट्रपति के हाथों सम्मानित होंगे NIT जमशेदपुर के छात्र! सीएम सोरेन को भी न्योता, जानें पूरा कार्यक्रम

0
23

रांची : मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से कांके रोड स्थित मुख्यमंत्री आवासीय कार्यालय में आज राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान NIT जमशेदपुर के निदेशक प्रो. डॉ. गौतम सूत्रधर ने शिष्टाचार भेंट की. इस अवसर पर निदेशक ने मुख्यमंत्री को NIT जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में शामिल होने का औपचारिक आमंत्रण सौंपा.

निदेशक प्रो. सूत्रधर ने मुख्यमंत्री को जानकारी दी कि NIT जमशेदपुर का 15वां दीक्षांत समारोह 29 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाना प्रस्तावित है. उन्होंने बताया कि इस महत्वपूर्ण शैक्षणिक आयोजन में देश की राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू को मुख्य अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है और उनकी गरिमामयी उपस्थिति प्रस्तावित है. मुलाकात के दौरान दीक्षांत समारोह की तैयारियों और कार्यक्रम की रूपरेखा से भी मुख्यमंत्री को अवगत कराया गया.

बताया गया कि इस दीक्षांत समारोह के दौरान संस्थान के विभिन्न स्नातक, स्नातकोत्तर और शोध पाठ्यक्रमों से उत्तीर्ण लगभग एक हजार छात्र-छात्राओं को डिग्रियां प्रदान की जाएंगी. यह समारोह विद्यार्थियों के शैक्षणिक जीवन का एक महत्वपूर्ण पड़ाव होगा और उनके भविष्य की दिशा तय करने में प्रेरक साबित होगा.

मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने NIT जमशेदपुर द्वारा किए जा रहे शैक्षणिक प्रयासों की सराहना की. उन्होंने दीक्षांत समारोह के सफल और गरिमापूर्ण आयोजन के लिए शुभकामनाएं दीं. मुख्यमंत्री ने कहा कि उच्च शिक्षा के क्षेत्र में NIT जैसे संस्थान राज्य और देश के विकास में अहम भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए संस्थान को निरंतर प्रगति के पथ पर आगे बढ़ने का संदेश दिया.