टाटा-जयनगर ट्रेन में डकैतों का तांडव, धनबाद रेल मंडल में यात्रियों को बनाया निशाना; पुलिस की कार्रवाई में हुआ बड़ा खुलासा

0
8

धनबाद :  विलंब से मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार की आधी रात के बाद धनबाद रेल मंडल में ट्रेन में लूटपाट की घटना हुई है.हथियार के बल पर अपराधियों ने उत्पात मचाया है.  सूचना के मुताबिक प्रधानखनता और बराकर रेलवे स्टेशनों के बीच अपराधियों ने टाटा जयनगर एक्सप्रेस में लूटपाट की है. यात्रियों से नगद, जेवर सहित अन्य संपत्ति लूटी गई है .घटना रात 2:00 बजे के आसपास की बताई जा रही है. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी चेन पुलिंग कर ट्रेन से कूद कर भाग निकले. उसके बाद यात्रियों ने इसकी सूचना रेलवे के हेल्पलाइन नंबर पर दिया. 

शिकायत मिलते ही रेलवे पुलिस, जीआरपी हरकत में आई. सूचना के मुताबिक प्रधानखनता के पास महिलाओं से लूटे गए पर्स सहित कई सामान बरामद हुए हैं. रेल पुलिस और आरपीएफ ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर झिंगली पाड़ा  से तीन संदेहियों को पकड़ा है. उनसे पूछताछ की जा रही है. बलियापुर पुलिस भी रेल पुलिस को सहयोग कर रही है.