ठंड को देखते हुए अलाव और गरीबों के बीच कंबल की व्यवस्था सरकार अविलंब करें- अरुण यादव

0
6

पटना। राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता अरुण कुमार यादव ने कहा कि राज्य में बढ़ती हुई भीषण कड़ाके की ठंड को देखते हुए बिहार सरकार अविलंब सभी चैक-चौराहा एवं स्लम बस्तियों में जगह-जगह अलाव जलाने की व्यवस्था करें। साथ ही गरीब, निर्धन परिवारों के बीच गर्म कपड़े और कंबल मुहैया कराने की व्यवस्था करें। राजद प्रवक्ता ने कहा कि भीषण कड़ाके की ठंड एवं शीतलहर के कारण प्रदेश में गरीबों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। समय रहते कड़ाके की ठंड को देखते हुए अविलंब सरकार युद्धस्तर पर गरीबों के बीच कंबल और जगह-जगह अलाव जलाने की पूरी व्यवस्था नहीं करेगी तो गरीब आदमी की ठंड के कारण मौत भी हो सकती है। यदि ठंड के कारण प्रदेश में किसी भी व्यक्ति की मौत होती है तो उसकी जवाबदेही राज्य सरकार की होगी।