MP News: मंत्री की ठोकर से उखड़ी नई सड़क, सतना में भ्रष्टाचार का खुलासा

0
9

MP News : के तहत मध्य प्रदेश के सतना जिले से सड़क निर्माण में भ्रष्टाचार का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। राज्यमंत्री प्रतिमा बागरी ने जिले में एक सड़क परियोजना का औचक निरीक्षण किया, जिसने सिस्टम की पोल खोलकर रख दी। निरीक्षण के दौरान जब मंत्री ने सड़क की गुणवत्ता जांचने के लिए उस पर पैर से हल्की ठोकर मारी, तो नई बनी सड़क की परतें उखड़ गईं। यह दृश्य देखकर मंत्री भड़क गईं और मौके पर ही ठेकेदार का लाइसेंस कैंसिल करने के निर्देश दे दिए।

यह पूरा मामला सतना जिले की कोठी तहसील से पोड़ी-मनकहरी तक बनी करीब 3 किलोमीटर लंबी सड़क के नवीनीकरण कार्य से जुड़ा है। इस सड़क पर हाल ही में मरम्मत और नवीनीकरण किया गया था, लेकिन मंत्री के निरीक्षण में साफ हो गया कि निर्माण में घटिया सामग्री का इस्तेमाल किया गया है। सड़क की ऊपरी परत इतनी कमजोर थी कि हल्के दबाव में ही उखड़ गई, जिससे भ्रष्टाचार और लापरवाही की पुष्टि हो गई।

सड़क की बदहाल स्थिति देखकर मंत्री प्रतिमा बागरी ने मौके पर मौजूद कार्यपालन यंत्री बी.आर. सिंह को कड़ी फटकार लगाई। उन्होंने अधिकारियों से सवाल किया कि निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच समय पर क्यों नहीं की गई और जनता के टैक्स के पैसों की ऐसी खुली बर्बादी कैसे होने दी गई। मंत्री ने स्पष्ट कहा कि इस तरह की लापरवाही किसी भी हाल में बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जिम्मेदारों पर कार्रवाई तय है। इसके साथ ही उन्होंने संबंधित ठेका तत्काल प्रभाव से रद्द करने के आदेश दिए।