Railway Fare Hike को लेकर भारतीय रेलवे ने यात्रियों को नई जानकारी दी है। पिछले पांच साल में तीसरी बार रेलवे ने यात्री किराया बढ़ाने का फैसला किया है। रेल मंत्रालय के अनुसार नई किराया दरें 26 दिसंबर से पूरे देश में लागू होंगी। हालांकि राहत की बात यह है कि सामान्य श्रेणी में 215 किलोमीटर तक की यात्रा पर कोई बढ़ोतरी नहीं की गई है। इससे रोजाना और कम दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को राहत मिलेगी।
रेलवे द्वारा जारी Key Highlights के अनुसार, लंबी दूरी की यात्रा करने वाले यात्रियों को अब अधिक भुगतान करना होगा। 215 किलोमीटर से ज्यादा की दूरी तय करने पर सामान्य श्रेणी में प्रति किलोमीटर 1 पैसा अतिरिक्त देना होगा। वहीं मेल और एक्सप्रेस ट्रेनों की नॉन एसी और एसी श्रेणी में प्रति किलोमीटर 2 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। उदाहरण के तौर पर रांची से नई दिल्ली (करीब 1246 किमी) की यात्रा पर नॉन एसी और एसी दोनों श्रेणियों में लगभग 24.92 रुपये ज्यादा चुकाने होंगे।
Railway Fare Hike का असर रांची से यात्रा करने वाले यात्रियों पर भी साफ दिखेगा। नई दरों के मुताबिक रांची से कोलकाता जाने पर करीब 8.46 रुपये, वाराणसी के लिए 11.50 रुपये, पटना के लिए 6.66 रुपये, मुंबई के लिए 40.22 रुपये और बेंगलुरु के लिए लगभग 37.72 रुपये अतिरिक्त देने होंगे। रेलवे का कहना है कि 500 किलोमीटर की यात्रा पर एसी क्लास में औसतन 10 रुपये ही बढ़ेंगे।
रेल मंत्रालय ने किराया बढ़ाने की वजह भी स्पष्ट की है। देशभर में ट्रेनों के संचालन का खर्च बढ़कर 2.63 लाख करोड़ रुपये तक पहुंच गया है, जिसमें रेल सुरक्षा पर 1.15 लाख करोड़ रुपये खर्च हो रहे हैं। Railway Fare Hike से रेलवे को सालाना करीब 600 करोड़ रुपये की अतिरिक्त आय होने का अनुमान है, जिससे बुनियादी ढांचे और सुरक्षा को मजबूत किया जाएगा। उपनगरीय सेवाओं और मासिक सीजन टिकट धारकों को इस बढ़ोतरी से पूरी तरह राहत दी गई है।







