Congress MP Imran Masood: कांग्रेस सांसद इमरान मसूद का एक बयान इन दिनों राजनीतिक गलियारों में चर्चा का विषय बना हुआ है। भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर लगाए गए आरोपों पर उन्होंने तीखा पलटवार किया है। बीजेपी का आरोप था कि प्रियंका गांधी गाजा मुद्दे पर तो मुखर रहती हैं, लेकिन बांग्लादेश में हिंदुओं की स्थिति पर चुप्पी साध लेती हैं। इसी आरोप के जवाब में Imran Masood on Priyanka Gandhi का बयान सामने आया है, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
इमरान मसूद ने कहा कि अगर किसी को प्रियंका गांधी के जवाब देखने हैं, तो पहले उन्हें प्रधानमंत्री बनाइए। उन्होंने आगे कहा कि जिस तरह इंदिरा गांधी ने देश और दुनिया को सख्त जवाब दिया था, उसी तरह प्रियंका गांधी भी नेतृत्व करेंगी। मसूद ने दावा किया कि अगर प्रियंका गांधी सत्ता में होतीं, तो किसी की हिम्मत नहीं पड़ती कि भारत की ओर आंख उठाकर देखे।
कांग्रेस सांसद का यह बयान सीधे तौर पर बीजेपी के उस आरोप का जवाब माना जा रहा है, जिसमें कहा गया था कि कांग्रेस केवल चुनिंदा अंतरराष्ट्रीय मुद्दों पर बोलती है। Imran Masood on Priyanka Gandhi बयान के जरिए कांग्रेस ने यह संदेश देने की कोशिश की है कि पार्टी के पास मजबूत नेतृत्व और स्पष्ट दृष्टिकोण है, लेकिन उसे अवसर नहीं मिल रहा।
इस बयान के बाद राजनीतिक प्रतिक्रियाओं का दौर तेज हो गया है। बीजेपी समर्थक इसे गैर-जिम्मेदाराना बयान बता रहे हैं, जबकि कांग्रेस समर्थकों का कहना है कि इमरान मसूद ने पार्टी की सोच को मजबूती से सामने रखा है। सोशल मीडिया पर भी इस वीडियो को लेकर बहस जारी है।









