पलामू : छतरपुर थाना में पदस्थापित सब इंस्पेक्टर रामदयाल महतो (57 वर्ष) को बीती रात अचानक ब्रेन हेमरेज हो गया, जिससे उनकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद थाना परिसर में अफरा-तफरी मच गई. साथी पुलिसकर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए उन्हें तत्काल इलाज के लिए मेदिनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल (एमएमसीएच) पहुंचाया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार, रात के समय अचानक उनकी तबीयत बिगड़ गई. सिर में तेज दर्द और असहजता की शिकायत के बाद वे अचेत होने लगे. स्थिति को गंभीर देखते हुए थाना में तैनात अन्य पुलिस पदाधिकारी और जवानों ने बिना देरी किए उन्हें अस्पताल पहुंचाया. एमएमसीएच में डॉक्टरों की टीम ने प्राथमिक जांच और उपचार शुरू किया, जहां ब्रेन हेमरेज की पुष्टि हुई.
चिकित्सकों ने बताया कि मरीज की हालत नाजुक है और बेहतर व विशेष उपचार की आवश्यकता है. इसी को ध्यान में रखते हुए रामदयाल महतो को रांची स्थित राजेंद्र आयुर्विज्ञान संस्थान (रिम्स) रेफर कर दिया गया. देर रात उन्हें एंबुलेंस के माध्यम से रांची भेजा गया.
सब इंस्पेक्टर रामदयाल महतो के अचानक बीमार पड़ने की खबर से पुलिस महकमे में चिंता का माहौल है. उनके सहकर्मी और वरिष्ठ अधिकारी लगातार उनके स्वास्थ्य की जानकारी ले रहे हैं. वहीं, परिजनों को भी घटना की सूचना दे दी गई है और वे रांची के लिए रवाना हो चुके हैं.
फिलहाल रिम्स में विशेषज्ञ डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज जारी है. चिकित्सकों का कहना है कि अगले 24 से 48 घंटे उनके स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद अहम होंगे. पुलिस विभाग और सहयोगी कर्मियों की ओर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की जा रही है.









