ग्वालियर बनेगा औद्योगिक हब….गृह मंत्री और सीएम आज करेंगे वो बड़ा धमाका, जिससे बदल जाएगी शहर की किस्मत

0
8

MP News: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव आज सुबह 11:55 बजे ग्वालियर में आयोजित ‘अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट’ में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के साथ शामिल होंगे. यह आयोजन ग्वालियर के मेला ग्राउंड में “अभ्युदय मध्य प्रदेश ग्रोथ समिट, निवेश से रोजगार” थीम पर आयोजित किया जा रहा है. अटल जयंती के अवसर पर मध्य प्रदेश देश में पहली बार एक साथ 2 लाख करोड़ रुपये के भूमि पूजन और लोकार्पण कर एक नई मिसाल पेश करेगा. इस दौरान 10 हजार करोड़ रुपये से अधिक की औद्योगिक परियोजनाओं का भूमिपूजन और लोकार्पण किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ग्वालियर व्यापार मेले का वर्चुअली उद्घाटन भी करेंगे.

रीवा कार्यक्रम में शामिल होंगे गृह मंत्री और सीएम
दोपहर 02:05 बजे मुख्यमंत्री ग्वालियर से ग्राम पंचायत पूर्वा, जिला रीवा के लिए प्रस्थान करेंगे. दोपहर 3.10 बजे ग्राम पंचायत पूर्वा में आयोजित कृषि सम्मेलन में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शामिल होंगे. यह कृषक सम्मेलन गौ अभ्यारण्य के पास आयोजित किया जा रहा है, जहां प्राकृतिक खेती प्रकल्प का शुभारंभ किया जाएगा. कार्यक्रम में वर्ष 2026 को कृषि वर्ष के रूप में मनाने की घोषणा भी की जाएगी.

ई-कोर्ट के माध्‍यम से होगा गौ-शाला का अवलोकन
कृषि सम्मेलन के दौरान मुख्यमंत्री और केंद्रीय गृह मंत्री ई-कार्ट के माध्यम से गौ-शाला का अवलोकन करेंगे. साथ ही कार्यक्रम स्थल पर लगाई गई कृषि विभाग की प्रदर्शनी का निरीक्षण किया जाएगा. प्राकृतिक खेती करने वाले कृषकों को सम्मानित भी किया जाएगा. शाम 05:20 बजे मुख्यमंत्री रीवा से भोपाल के लिए रवाना होंगे और शाम 06:30 बजे भोपाल पहुंचेंगे. इसके बाद शाम 07:00 बजे मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचकर स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे.