विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 का आगाज एकदम धमाकेदार रहा, जहां पहले ही दिन शतकों की बारिश हुई. मगर सबसे ज्यादा चर्चा तीन शतकों ने बटोरी- विराट कोहली, रोहित शर्मा और वैभव सूर्यवंशी. भारतीय क्रिकेट के दो सीनियर दिग्गज और एक उभरते हुए सितारे ने जोरदार शतकीय पारियों के दम पर अपनी-अपनी टीम को तो जिताया ही, साथ ही फैंस को भी एंटरटेन किया. इनमें भी 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने असली धमाका किया, जो दोहरे शतक से तो चूक गए लेकिन एक खास मामले में वो शतक लगाने वाले बाकी 21 बल्लेबाजों से आगे निकल गए. ये है सबसे ज्यादा छक्के और सबसे ज्यादा बाउंड्री |
24 दिसंबर से शुरू हुए इस टूर्नामेंट के पहले दिन ही वैभव सूर्यवंशी ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 190 रन कूटे. जो काम वैभव नहीं कर सके, वो ओडीशा के स्वास्तिक समाल ने कर दिखाया. इस बल्लेबाज ने टूर्नामेंट के पहले मैच में ही दोहरा शतक ठोक दिया. 25 साल के स्वास्तिक ने अपने लिस्ट ए करियर का पहला ही शतक लगाया और सौराष्ट्र के खिलाफ 212 रन की यादगार पारी खेलकर इतिहास रचा. मगर इसके बाद भी वो बाउंड्री जड़ने के मामले में वैभव से पीछे रह गए |
वैभव ने जमाए सबसे ज्यादा छक्के
बिहार के 14 साल के ओपनर वैभव ने अरुणाचल प्रदेश के खिलाफ मुकाबले में सिर्फ 84 गेंदों का सामना करते हुए ये धुआंधार पारी खेली. इस दौरान उन्होंने कुल 15 छक्के जमाए, जो बाकी सभी बल्लेबाजों से ज्यादा थे. उनके बाद सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में दूसरे नंबर पर झारखंड के कप्तान ईशान किशन रहे, जिन्होंने कर्नाटक के खिलाफ सिर्फ 39 गेंदों में 125 रन कूटे और इस दौरान 14 छक्के ठोके. वहीं रोहित शर्मा ने अपनी 155 रन की पारी में 9 छक्के ठोके |
विराट-रोहित से कितने आगे वैभव?
इतना ही नहीं, सबसे ज्यादा बाउंड्री (चौके-छक्के) जमाने के मामले में भी वैभव ने सभी बल्लेबाजों को पछाड़ दिया. 15 छक्कों के साथ ही वैभव ने 16 चौके भी ठोके और इस तरह कुल 31 बाउंड्री उनके बल्ले से निकली. ये दोहरा शतक लगाने वाले स्वास्तिक से भी ज्यादा थी, जिन्होंने 29 बाउंड्री (21 चौके, 8 छक्के) जड़ी. इस मामले में तीसरे नंबर पर रोहित शर्मा रहे, जिन्होंने 9 छक्के और 18 चौकों के साथ कुल 27 बाउंड्री बटोरीं. वहीं 131 रन की पारी खेलने वाले विराट कोहली सिर्फ 17 बाउंड्री (14 चौके, 3 छक्के) ही जमा सके |









