पलामू में मौत का तांडव: ईंट भट्ठे पर ट्रैक्टर पलटने से 28 वर्षीय मजदूर की दर्दनाक मौत, दूसरा जिंदगी के लिए लड़ रहा जंग

0
12

पलामू  : नावा बाजार थाना क्षेत्र के तुकबेरा पंचायत अंतर्गत छतवा गांव में बुधवार रात करीब 8 बजे ईंट भट्ठा पर काम के दौरान ट्रैक्टर पलटने से 28 वर्षीय मजदूर सुजीत चंद्रवंशी की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि एक अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गया. मिली जानकारी के अनुसार सुजीत चंद्रवंशी ट्रैक्टर पर ईंट लोड कर रहा था, इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर पलट गया और वह उसके नीचे दब गया. हादसे के बाद स्थानीय ग्रामीणों ने नावा बाजार थाना पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेदनीराय मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेज दिया.

घायल मजदूर का इलाज उसी अस्पताल में चल रहा है, जहां उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. पुलिस ने पलटी हुई ट्रैक्टर को जब्त कर मामले की जांच शुरू कर दी है.