आज भी ‘सदैव अटल’ हैं वाजपेयी: जयंती पर स्मारक पर उमड़ा जनसैलाब, जानें क्यों आज भी देश उन्हें सबसे लोकप्रिय पीएम मानता है

0
8

नई दिल्ली: Atal Bihari Vajpayee Jayanti के अवसर पर राजधानी दिल्ली में श्रद्धा और सम्मान का भावपूर्ण वातावरण देखने को मिला। भारत रत्न और पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचकर पुष्पांजलि अर्पित की और उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने अटल बिहारी वाजपेयी को भारतीय राजनीति का एक युगपुरुष बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी ने अपने पूरे सार्वजनिक जीवन में लोकतंत्र, सुशासन और राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखा। उनके विचार, सिद्धांत और आदर्श आज भी देश को सही दिशा दिखाने का काम कर रहे हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि अटल जी की राजनीति संवाद, सहमति और संवेदनशीलता पर आधारित थी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने Atal Bihari Vajpayee Jayanti पर अटल जी को याद करते हुए कहा कि उनका जीवन राष्ट्रसेवा और विचारशील राजनीति का प्रतीक रहा है। पीएम मोदी ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी ने भारत को वैश्विक मंच पर नई पहचान दिलाई और विकास के साथ मानवीय मूल्यों को भी राजनीति के केंद्र में रखा। उन्होंने अटल जी को प्रेरणास्रोत बताते हुए कहा कि उनकी दूरदर्शी सोच आज भी देश की नीतियों में झलकती है।

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने भी अटल जी को एक महान कवि, प्रभावशाली वक्ता और दूरदर्शी नेता बताया। उन्होंने कहा कि अटल जी की नीतियों और फैसलों से देश को दीर्घकालीन लाभ मिला है।

इस अवसर पर कई केंद्रीय मंत्री, सांसद, वरिष्ठ नेता और गणमान्य नागरिक भी ‘सदैव अटल’ स्मारक पहुंचे। पूरे परिसर में देशभक्ति और श्रद्धा का माहौल देखने को मिला।

गौरतलब है कि अटल बिहारी वाजपेयी का जन्म 25 दिसंबर 1924 को हुआ था। वे तीन बार देश के प्रधानमंत्री रहे और उनकी जयंती को देशभर में Atal Bihari Vajpayee Jayanti के साथ-साथ ‘सुशासन दिवस’ के रूप में भी मनाया जाता है।