विजय हजारे ट्रॉफी 2025 से अचानक बाहर हुए वैभव सूर्यवंशी, वजह आई सामने

0
10

क्रिकेट | वैभव सूर्यवंशी को फिर से मैदान पर देखने के लिए फैंस को अब थोड़ा इंतजार करना पड़ेगा. अंडर-19 एशिया कप में धमाकेदार पारियां खेलने के बाद वैभव ने विजय हजारे ट्रॉफी में भी तूफानी शुरुआत की थी. मगर अब सिर्फ एक ही मैच के बाद वो इस टूर्नामेंट से बाहर हो गए हैं. बिहार के लिए खेलने वाले 14 साल के इस युवा बल्लेबाज को एक खास वजह से एक ही मैच के बाद टूर्नामेंट छोड़ना पड़ा है. इसकी वजह है एक खास अवॉर्ड, जो उन्हें देश की राष्ट्रपति के हाथों से मिलना है और इसके लिए वो अपने पहले मैच के बाद ही दिल्ली पहुंच गए | 

बुधवार 24 दिसंबर से विजय हजारे ट्रॉफी 2025-26 की शुरुआत हुई थी. बिहार का पहला मैच अरुणाचल प्रदेश के साथ था और इस मुकाबले में वैभव ने हाहाकारी शतक ठोक दिया. बाएं हाथ के स्टार ओपनर ने सिर्फ 84 गेंदों में 190 रन की हैरतअंगेज और रिकॉर्डतोड़ पारी खेलकर तहलका मचा दिया. अपनी पारी के दौरान वैभव ने सिर्फ 59 गेंदों में 150 रन पूरे करते हुए एबी डिविलियर्स का सबसे तेज 150 रन बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड भी तोड़ दिया |

वैभव सूर्यवंशी की इस पारी के दम पर बिहार ने 574 रन का विशालकाय स्कोर खड़ा किया था, जिसके दम पर टीम को आसानी से जीत मिली. मगर अब बिहार को इस टूर्नामेंट में आगे के मुकाबलों में अपने स्टार बल्लेबाज के बिना ही उतरना पड़ेगा. असल में वैभव सूर्यवंशी को इस बार केंद्र सरकार की ओर से प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा. शुक्रवार 26 दिसंबर को नई दिल्ली में राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उन्हें ये खास अवॉर्ड देंगी. इसके अलावा वैभव इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी से भी मुलाकात करेंगे. इस बड़े दिन का हिस्सा बनने के लिए ही वैभव पहला मैच खेलने के बाद सीधे दिल्ली पहुंच गए |

बिहार का अगला मुकाबला 26 दिसंबर को ही है और इसलिए वैभव इसका हिस्सा नहीं बन पाएंगे. मगर वो इसके बाद भी टूर्नामेंट में नहीं खेल पाएंगे क्योंकि इसके बाद वो अंडर-19 टीम के साथ जुड़ जाएंगे, जो 30 दिसंबर को साउथ अफ्रीका के लिए रवाना होगी. ये टीम 4 जनवरी से 9 जनवरी के बीच 3 वनडे मैच की सीरीज खेलेगी. ये सीरीज अंडर-19 वर्ल्ड कप की तैयारियों के लिए खेली जानी है. यानि अब वैभव सूर्यवंशी को दोबारा अपने बल्ले का कमाल दिखाते हुए देखने के लिए फैंस को 4 जनवरी तक का इंतजार करना पड़ेगा |