10-20 करोड़ नहीं, अक्षय खन्ना ने ‘दृश्यम 3’ के लिए मांगी चौंकाने वाली फीस, मेकर्स की बढ़ाई टेंशन

0
12

 रणवीर सिंह की ‘धुरंधर’ आज से ठीक 22 दिन पहले रिलीज हुई थी. पर इन 3 हफ्तों में फिल्म ने जैसा तूफान मचाया है, बड़े-बड़े सूरमाओं के रिकॉर्ड को कुचलकर रख दिया है. हर बढ़ते दिन के साथ फिल्म की कमाई कम नहीं हो रही, बल्कि बढ़ती ही जा रही है. जिसका श्रेय रणवीर सिंह से ज्यादा अक्षय खन्ना को दिया गया. क्योंकि रहमान डकैत बनकर जैसे ही उनका स्वैग, एक्टिंग, डांस और स्टाइल वायरल हुआ. तो लोग भाग-भागकर थिएटर्स में उन्हें देखने पहुंच गए. अबतक फिल्म भारत से 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कारोबार कर चुकी है. जबकि, जल्द ही फिल्म दुनियाभर से 1000 करोड़ से ज्यादा छाप पैसे लेगी. लेकिन अगले साल उन्हें अजय देवगन की Drishyam 3 में दिखना था, पर पता लगा कि फिल्म छोड़ चुके हैं. फीस बढ़ाने की वजह से ऐसा फैसला किया है |

अक्षय खन्ना इससे पहले Drishyam 2 का भी हिस्सा रहे थे, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. फिल्म को काफी शानदार रिस्पॉन्स मिला था. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उस फिल्म के लिए एक्टर को 2.5 करोड़ फीस मिली थी. जबकि, अजय देवगन को 30 करोड़ मिले थे. अब अक्षय खन्ना ने जितनी फीस मांगी है, वो 20 करोड़ से भी ज्यादा बताई जा रही है. जिसने मेकर्स का पूरा बजट ही हिला दिया है. लेकिन उन्हें अपनी डिमांड जायज लगती है. जानिए और क्या-क्या बदलाव अक्षय खन्ना अपने लुक को लेकर चाहते हैं |

 इतनी फीस मांग रहे हैं अक्षय खन्ना?

अजय देवगन की ‘दृश्यम 3’ अगले साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी. 2 अक्टूबर, 2026 में आ रही फिल्म के लिए तैयारी चल रही है. इस बार फिल्म में- अजय देवगन, तब्बू, श्रिया सरन और रजत कपूर नजर आएंगे. जिसमें अक्षय खन्ना का नाम गायब देखकर लोगों ने सवाल पूछने शुरू कर दिए. धुरंधर में जबरदस्त परफॉर्म करने के बाद भी अक्षय खन्ना को क्यों नहीं लिया गया. जिसके बाद जानकारी मिली कि फीस को लेकर हुए मतभेद के चलते एक्टर तीसरे पार्ट से अलग हो गए हैं. लेकिन इसी बीच एक न्यूज वेबसाइट पर रिपोर्ट छपी है. जिससे पता लगा कि एक्टर ने अपनी फीस बढ़ाने का फैसला किया है. वो अब मेकर्स से ‘दृश्यम 3’ के लिए 21 करोड़ रुपये की डिमांड कर रहे हैं |

दरअसल साल 2025 में पहले छावा में औरंगजेब बनकर मजमा लूट लिया. अब धुरंधर में रहमान डकैत बनकर भी शानदार परफॉर्म किया है. ऐसे में अक्षय खन्ना का मानना है कि उनकी मांग सही है. अब क्योंकि एक्टर को लेकर तगड़ा माहौल बना है. वहीं फिल्म भी इसी वजह से डिमांड में है. लेकिन एक्टर की इस मांग ने ‘दृश्यम 3’ के मेकर्स को हैरान कर दिया है. उन्होंने अक्षय को समझाने की कोशिश की है. अगर इससे ज्यादा फीस की डिमांड की गई, तो बजट बढ़ जाएगा |

ये बड़ा बदलाव भी चाहते हैं अक्षय!

इसी रिपोर्ट से पता लगा कि कुछ और बातों को लेकर भी अक्षय खन्ना और मेकर्स के बीच असहमति थी. दरअसल अक्षय ने सुझाव दिया था वो Drishyam 3 में विग पहनना चाहते हैं. पर मेकर्स को यह आइडिया पसंद नहीं आया है. जिसकी वजह यह है कि वो दूसरे पार्ट में बिना विग के नजर आए थे. हालांकि, डिमांड पूरी न होने के चलते ही उन्होंने फिल्म से बाहर निकलने का फैसला किया है. साथ ही मेकर्स को बेस्ट विसेज दी है.पर सबकुछ एक अच्छे नोट पर खत्म हुआ है. कहा जा रहा है कि भविष्य में अक्षय फिर उनके साथ काम करेंगे |