25.20 करोड़ का खिलाड़ी टीम से डिमोट, ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट में बड़ा बदलाव

0
9

ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरन ग्रीन के लिए दिसंबर 2025 का महीना उतार-चढ़ाव भरा रहा है. एक तरफ IPL 2026 ऑक्शन में उन पर छप्पर फाड़ पैसा बरसा है. वहीं दूसरी ओर इंग्लैंड के खिलाफ एशेज सीरीज में वो कोई असर छोड़ने में नाकाम रहे हैं | ऑक्शन में 25.20 करोड़ की मोटी रकम ने ग्रीन को खूब चर्चा दी है लेकिन एशेज में उनकी नाकामी का सिलसिला अब ऑस्ट्रेलियाई टीम को पसंद नहीं आ रहा है और यही कारण है कि चौथे टेस्ट में उनका डिमोशन हो गया |

मेलबर्न में 26 दिसंबर से ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के बीच शुरू हुए चौथे टेस्ट मैच के पहले ही दिन ये कैमरन ग्रीन के साथ ऐसा हो गया | ऑस्ट्रेलियाई टीम इस मैच में पहले बैटिंग के लिए उतरी लेकिन उसकी शुरुआत ही खराब रही थी. पहले सेशन में ही टीम ने कप्तान स्टीव स्मिथ समेत 4 विकेट गंवा दिए थे. फिर दूसरा सेशन शुरू होने के कुछ ही मिनटों के अंदर टीम ने उस्मान ख्वाजा के रूप में पांचवां विकेट भी गंवा दिया |

ग्रीन के साथ ये क्या हो गया?

बस यहीं कैमरन ग्रीन का डिमोशन देखने को मिला. असल में ग्रीन ऑस्ट्रेलियाई टीम के लिए टेस्ट क्रिकेट में मिडिल ऑर्डर में बैटिंग करते हैं और आम तौर पर वो छठे स्थान पर बैटिंग के लिए उतरते रहे हैं. मगर इस सीरीज में मिल रही लगातार नाकामी के कारण उन्हें डिमोट करते हुए बैटिंग ऑर्डर में सातवें स्थान पर धकेल दिया गया |उनकी जगह छठे नंबर पर एलेक्स कैरी को उतारा गया. करीब ढाई साल के बाद ग्रीन को टेस्ट मैच में 7वीं पोजिशन पर बैटिंग के लिए उतारा गया |

हालांकि इसका भी फायदा नहीं हुआ और वो सिर्फ 17 रन बनाकर आउट हो गए. आउट होने से पहले ग्रीन दमदार नजर आ रहे थे लेकिन एक रन चुराने की गलती में वो रन आउट हो गए और इंग्लैंड को मुफ्त का विकेट दे बैठे. इस तरह ऑस्ट्रेलिया का ये दांव भी काम नहीं आया |

इस साल कैसा रहा कैमरन ग्रीन का प्रदर्शन?

इस फैसले की वजह 2025 में ग्रीन का लगातार खराब प्रदर्शन भी है. चोट के कारण वो साल के शुरुआत में खेल नहीं पाए थे लेकिन जून 2025 में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल से वापसी करने के बाद से ही इस ऑलराउंडर ने बल्ले से अच्छा प्रदर्शन नहीं किया है. इस दौरान उन्होंने मेलबर्न टेस्ट से पहले 7 मैच में 12 पारियों में 22 के मामूली औसत से सिर्फ 264 रन ही बनाए हैं, जिसमें एक ही अर्धशतक शामिल है. यही कारण है कि उन्हें बैटिंग ऑर्डर में नीचे धकेला गया