सिर्फ निशान नहीं है तिल, ऊपरी होंठ पर तिल बदल सकता है आपकी किस्मत!

0
9

हर व्यक्ति के शरीर में तिल जरूर होता है. किसी इंसान के शरीर पर तिल जन्म से ही मौजूद होता है, तो किसी के शरीर पर जन्म के कुछ समय बाद तिल उभर आता है. सामान्य रूप से लोग तिल को सिर्फ एक निशान मानते हैं, लेकिन सामुद्रिक शास्त्र में तिल को बहुत ही खास और महत्वपूर्ण संकेत माना गया है. सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार शरीर पर मौजूद तिल व्यक्ति के स्वभाव, भाग्य, धन और जीवन से जुड़ी कई बातों का संकेत देता है. तो आइए देवघर के ज्योतिषाचार्य से जानते हैं कि अगर होंठ के दाहिने ऊपर तिल हो तो इंसान पर इसका कैसा प्रभाव पड़ता है.

क्या कहते हैं देवघर के ज्योतिषाचार्य
सामुद्रिक शास्त्र में बताया गया है कि शरीर के किस हिस्से में तिल है और वह किस ओर है, इसका व्यक्ति के जीवन पर सीधा प्रभाव पड़ता है. पुरुष और महिला के लिए तिल के शुभ-अशुभ फल भी अलग-अलग माने गए हैं. यही कारण है कि तिल को केवल सुंदरता का प्रतीक नहीं, बल्कि एक संकेतक माना गया है.
पुरुष के दाहिने तरफ तिल बेहद भाग्यशाली
कि सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार अगर पुरुष के शरीर के दाहिने भाग में तिल हो, तो इसे शुभ माना जाता है. ऐसे पुरुष जीवन में तरक्की करते हैं और समाज में मान-सम्मान प्राप्त करते हैं. वहीं, यदि महिला के दाहिने भाग में तिल हो, तो इसे अशुभ संकेत माना गया है और ऐसे मामलों में जीवन में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है.

ऊपरी होंठ के दाहिने तरफ तिल बेहद शुभ
ज्योतिषाचार्य बताते हैं कि अगर किसी पुरुष के ऊपरी होंठ के ऊपर दाहिनी ओर तिल हो, तो वह व्यक्ति बेहद भाग्यशाली माना जाता है. ऐसे लोग धनवान होते हैं और उनके जीवन में पैसों की कभी कमी नहीं होती. उन्हें जीवन में सुख-सुविधाएं आसानी से प्राप्त होती हैं. हालांकि ऐसे लोग धन कमाने के साथ-साथ खर्च भी खूब करते हैं. उनका स्वभाव उदार होता है और वे दिल खोलकर खर्च करते हैं. जरूरतमंदों की मदद करना, परिवार और दोस्तों पर पैसे खर्च करना उनकी आदत में शामिल होता है. कुल मिलाकर, ऐसे लोग ऐशो-आराम और खुशहाल जीवन जीते हैं.

तिल भविष्य और स्वभाव के बारे में संकेत करता है
सामुद्रिक शास्त्र के अनुसार, शरीर पर मौजूद तिल हमें हमारे भविष्य और स्वभाव के बारे में कई संकेत देते हैं. हालांकि इन बातों को अंधविश्वास नहीं, बल्कि एक परंपरागत विद्या के रूप में देखना चाहिए. तिल के ये संकेत व्यक्ति को खुद को समझने और जीवन की दिशा तय करने में मदद कर सकते हैं.