फेज-2 योजना में शामिल एयरपोर्ट अंडरग्राउंड स्टेशन, मेट्रो सफर होगा आसान

0
9

जयपुर | जयपुर मेट्रो फेज-2 के तहत जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट को मेट्रो से जोड़ने की तैयारियां तेज कर दी गई हैं। प्रस्तावित अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन के जरिए एयरपोर्ट के टर्मिनल-1, टर्मिनल-2 और प्रस्तावित टर्मिनल-3 को सीधे जोड़ा जाएगा, जिससे यात्रियों को सुगम और सुविधाजनक आवागमन मिल सकेगा।

इस संबंध में शनिवार को एयरपोर्ट परिसर में एक समन्वय बैठक आयोजित की गई, जिसमें जयपुर मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (JMRC), डीजीसीए, एयरपोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI), सीआईएसएफ, बीसीएएस और जयपुर एयरपोर्ट प्रबंधन के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए। अधिकारियों के अनुसार, अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन की योजना इस तरह तैयार की गई है कि यात्रियों को टर्मिनलों तक पहुंचने के लिए कम से कम पैदल चलना पड़े। स्टेशन में बैरियर-फ्री मूवमेंट और स्पष्ट संकेत व्यवस्था होगी, जिससे घरेलू और अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को काफी सुविधा मिलेगी।

बैठक में एयरपोर्ट क्षेत्र के नीचे मेट्रो लाइन के अलाइनमेंट, स्टेशन के प्रवेश और निकास बिंदुओं तथा मौजूदा व भविष्य के टर्मिनल ढांचे के साथ सुरक्षित समन्वय पर चर्चा की गई। साथ ही, पीक ऑवर्स में भी यात्रियों, स्टाफ और सेवा कर्मियों की सुचारु आवाजाही सुनिश्चित करने पर जोर दिया गया। सुरक्षा को लेकर डीजीसीए, सीआईएसएफ और बीसीएएस ने एविएशन सुरक्षा मानकों के अनुरूप व्यवस्थाओं की समीक्षा की।

मेट्रो और एयरपोर्ट सुरक्षा एजेंसियों के बीच बेहतर समन्वय से यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। JMRC के निदेशक (कंपनी अफेयर्स) महेश भूरड़िया ने कहा कि एक ही अंडरग्राउंड मेट्रो स्टेशन से सभी टर्मिनलों को जोड़ना जयपुर की शहरी परिवहन व्यवस्था के लिए अहम कदम होगा। उन्होंने बताया कि सीतापुरा–तोड़ी मोड़ मेट्रो कॉरिडोर से एयरपोर्ट क्षेत्र में सड़क यातायात का दबाव कम होगा और विश्वस्तरीय कनेक्टिविटी मिलेगी।