चौमू में बीते दिनों उत्पन्न हुए तनाव के बाद अब स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है। शहर में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है और संवेदनशील इलाकों में लगातार गश्त की जा रही है। एहतियातन कस्बे में आज दूसरे दिन भी 24 घंटे के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद रखी गई हैं।
दरअसल, एक धार्मिक स्थल के पास लोहे की रेलिंग लगाए जाने को लेकर विवाद खड़ा हो गया था, जो क्रिसमस डे की आधी रात को हिंसक हो गया। इस दौरान समुदाय विशेष के कुछ लोगों द्वारा पुलिस पर पथराव किया गया, जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई और कई पुलिसकर्मी घायल हो गए। घटना की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर तैनात रहे और पूरे कस्बे को छावनी में तब्दील कर दिया गया। स्थिति संभालने के लिए जयपुर (पश्चिम) डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा, अतिरिक्त पुलिस आयुक्त (कानून-व्यवस्था) डॉ. राजीव पचार और विशेष पुलिस आयुक्त (ऑपरेशन) राहुल प्रकाश मौके पर मौजूद रहे।
डीसीपी हनुमान प्रसाद मीणा ने बताया कि फिलहाल हालात पूरी तरह नियंत्रण में हैं, लेकिन एहतियात के तौर पर अतिरिक्त पुलिस जाब्ता अभी तैनात है। अब तक कार्रवाई के तहत 110 पत्थरबाजों को हिरासत में लिया गया है, जिनमें आधा दर्जन से अधिक महिलाएं भी शामिल हैं। इनमें से 25 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि आरोपियों की पहचान सीसीटीवी फुटेज, वीडियो और स्थानीय इनपुट के आधार पर की गई है। गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ राजकार्य में बाधा, हत्या के प्रयास और सरकारी संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।
कड़ी निगरानी और सुरक्षा इंतजाम
घटना के बाद से चौमू शहर में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। प्रमुख चौराहों, धार्मिक स्थलों और संवेदनशील क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात है। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी निगरानी की जा रही है, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके। पुलिस और प्रशासन ने आमजन से शांति बनाए रखने और अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। प्रशासन का कहना है कि कानून व्यवस्था से खिलवाड़ करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल शहर में जनजीवन सामान्य है और बाजार खुल चुके हैं।









