Nirsa News के तहत चिरकुंडा थाना क्षेत्र से एक गंभीर मामला सामने आया है, जहां पुलिस पर आम नागरिक के साथ बर्बरता करने के आरोप लगे हैं। कुमारधुबी निवासी यदुनंदन साव ने आरोप लगाया है कि चिरकुंडा पुलिस ने उसे सिलिंडर चोरी के संदेह में अवैध रूप से हिरासत में लेकर बेरहमी से पीटा। पीड़ित के अनुसार, मारपीट इतनी गंभीर थी कि उसके शरीर पर चोट के गहरे निशान पड़ गए।
पीड़ित यदुनंदन साव ने इस मामले में वरीय पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार और ग्रामीण पुलिस अधीक्षक को पत्र लिखकर चिरकुंडा थाना प्रभारी रामजी राय के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है। शिकायत में कहा गया है कि पुलिस ने उसे बिना किसी वैध प्रक्रिया के हिरासत में लिया और शारीरिक प्रताड़ना दी। यदुनंदन का यह भी आरोप है कि उसे छोड़ने के बदले 50 हजार रुपये की मांग की गई।
Nirsa News में सामने आई जानकारी के अनुसार, यदुनंदन साव पेशे से ऑटो चालक है और आर्थिक रूप से कमजोर है। उसने किसी तरह कर्ज लेकर 47,500 रुपये जुटाए, जिसके बाद उसे छोड़ा गया। पीड़ित का कहना है कि रिहा करते समय उसे धमकी भी दी गई कि यदि इस घटना की जानकारी किसी को दी, तो दोबारा थाने लाकर बंद कर दिया जाएगा।
इस घटना के बाद क्षेत्र में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर सवाल खड़े हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि जहां पुलिस से सुरक्षा की उम्मीद होती है, वहीं ऐसे आरोप भरोसे को कमजोर करते हैं। Nirsa News के अनुसार, पीड़ित अब न्याय की गुहार लगा रहा है और पूरे मामले की निष्पक्ष जांच की मांग कर रहा है।









