नए साल के जश्न में डूबा MP, भोपाल-इंदौर ने किया ग्रैंड वेलकम, उज्जैन-ओंकारेश्वर में उमड़ी लाखों की भीड़

0
8

भोपाल।   नए साल 2026 के स्वागत को लेकर मध्यप्रदेश के लोगों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला. पूरी रात नए साल के वेलकम के लिए ग्रैंड सेलिब्रेशन हुआ. भोपाल, इंदौर, उज्जैन, मैहर, ग्वालियर, जबलपुर, पंचमढ़ी जैसे शहर देर रात तक जश्न में डूबे रहे. उज्जैन में तो लाखों की तादात में नए साल पर श्रद्धालु पहुंचे हैं. आज एमपी के कई मंदिरों में अच्छी खासी भीड़ देखने को मिल रही है. नए साल पर उज्जैन में बुधवार से ही भारी भीड़ देखने को मिली. लाखों की तादात में भीड़ के पहुंचने का अनुमान था. इसके लिए प्रशासन ने पूरी व्यवस्था की और मुस्तैदी के साथ डटे रहे. मंदिर के बाहर हजारों की संख्या में आए श्रद्धालुओं ने भस्मारती देखी. ग्वालियर में लोग आतिशबाजी और उत्सवों के साथ नए साल 2026 का स्वागत किया. हजारों की तादात में एक साथ लोगों ने जश्न मनाया भारतीय महिला क्रिकेट टीम की सदस्यों ने नववर्ष 2026 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर उज्जैन में पूजा-अर्चना की. इस दौरान हजारों की तादात में श्रद्धालुओं ने भी महाकाल के दर्शन किए. नए साल 2026 के पहले दिन महाकालेश्वर मंदिर में सुबह की आरती की जा रही है. नए साल के उपलक्ष्य में आज भोपाल के बिड़ला मंदिर, पास में बने भोजपुर मंदिर, सीहोर के चिंतामन गणेश, मैहर की मां शारदा मंदिर पर सुबह से ही भारी भीड़ जमा है. इसके अलावा इंदौर के खजराना और बड़ा गणपति मंदिर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे हैं. उज्जैन में महाकाल के दर्शन के लिए लाखों की तादात में लोग पहुंचे.