उमरिया । कोतवाली थाना अंतर्गत ग्राम सेमरिया में पानी मे उतराता अज्ञात महिला का शव मिला है। बताया जाता है कि सुबह ग्रामीणों ने जब ग्राम सेमरिया स्थित तालाब में महिला का शव देखा, तब जाकर मामले की खबर सम्बंधित कोतवाली थाने को की गई। घटना के बाद मौके पर पुलिस पहुंच गई और महिला के शव को तालाब से बाहर निकाला गया। महिला कौन है और कैसे सेमरिया तालाब पहुंची, फिलहाल इसकी कोई जानकारी नहीं मिली है। पुलिस ज़रूरी कार्रवाई कर शव को कब्जे में ले लिया है और पीएम की कार्रवाई में जुट गई है। जिले में लगातार हो रही इस तरह की मौतें बड़ा सवाल है। हर रोज़ नित नई मौतों से पूरा जिला सिहरा हुआ है। गुरुवार को ददरी निवासी वृद्ध मुन्नी बाई बैगा मुख्यालय स्थित उमरार जलाशय में डूबने से उनकी मौत हो गई। वहीं चंद घंटों में फिर शुक्रवार की सुबह सेमरिया स्थित तालाब में अज्ञात महिला के शव की जानकारी हतप्रभ करने वाली है। इस मामले में महिला की हत्या कर लाश को तालाब में डंप किया गया है या महिला किसी घटना का शिकार हुई है, फिलहाल साफ नहीं है, कयास लगाए जा रहे हैं कि पीएम रिपोर्ट में प्राथमिकी रूप से महिला के मौत के कारण साफ हो सकेंगे, वहीं यह भी साफ हो सकेगा कि महिला की मौत कब हुई थी, और क्या उसकी मौत डूबने से ही हुई है।
बैगा महिला की डूबने से हुई मौत के बाद उमरिया के सेमरिया तालाब में महिला की उतराती लाश मिली
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: