भोपाल। कड़ाके की ठंड से जूझ रहे बेसहारा एवं जरूरतमंद लोगों के लिए भारतीय स्टेट बैंक लेडीज़ क्लब, भोपाल एक बार फिर मानवता की मिसाल बनकर सामने आया। भोपाल मुख्य रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म क्रमांक–1 एवं आसपास के स्थानों पर लेडीज़ क्लब द्वारा 100 जरूरतमंदों को कंबल एवं भोजन के पैकेट वितरित किए गए। इस सेवा अभियान में लेडीज़ क्लब की अध्यक्षा श्रीमती श्रद्धांजलि सुबुद्धि की गरिमामयी उपस्थिति रही। उनके नेतृत्व में क्लब की सभी मेम्बर्स ने पूरे समर्पण, स्नेह और संवेदनशीलता के साथ इस सेवा कार्य को पूरा किया। ठंड से कांपते जरूरतमंदों के चेहरों पर कंबल ओढ़ाते ही जो मुस्कान उभरी, वह इस सामाजिक पहल की सार्थकता को स्वयं बयान कर रही थी। कार्यक्रम के दौरान स्टेशन परिसर सेवा, सहयोग और सहानुभूति के भाव से सराबोर रहा। यात्रियों एवं रेलकर्मियों ने भी इस मानवीय प्रयास की भूरी-भूरी प्रशंसा की। SBI लेडीज़ क्लब भोपाल की यह पहल समाज के प्रति बैंक परिवार की संवेदनशील सोच, सामाजिक उत्तरदायित्व और मानवीय मूल्यों के प्रति गहरी प्रतिबद्धता को दर्शाती है। लेडीज़ क्लब का यह सेवा अभियान न केवल जरूरतमंदों को ठंड से राहत देने वाला साबित हुआ, बल्कि समाज के प्रत्येक वर्ग को मानवता, करुणा और सहभागिता का सशक्त संदेश भी दे गया।









