झारखंड शराब घोटाला: कारोबारी नवीन केडिया का खेल खत्म! गोवा के स्पा से रांची तक कैसे पहुंची ACB की टीम?

0
19

रांची: Jharkhand Liquor Scam में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने गुरुवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए छत्तीसगढ़ के शराब कारोबारी नवीन केडिया को गोवा से गिरफ्तार कर लिया। यह गिरफ्तारी उस वक्त हुई, जब नवीन केडिया एक स्पा सेंटर में मसाज करा रहा था। अचानक हुई इस कार्रवाई से शराब घोटाले से जुड़े नेटवर्क में हड़कंप मच गया है।

गिरफ्तारी के बाद ACB की टीम नवीन केडिया को ट्रांजिट रिमांड पर रांची लाने की तैयारी में जुटी हुई है। कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद उससे विस्तार से पूछताछ की जाएगी। जांच एजेंसियों को उम्मीद है कि पूछताछ में इस बहुचर्चित Jharkhand Liquor Scam से जुड़े कई अहम राज सामने आ सकते हैं।

नवीन केडिया छत्तीसगढ़ डिस्टलरी प्राइवेट लिमिटेड का संचालक है। ACB की जांच में सामने आया है कि झारखंड में देसी शराब की आपूर्ति से जुड़े टेंडर और एग्रीमेंट प्रक्रिया में गंभीर अनियमितताएं की गईं। नियमों को ताक पर रखकर टेंडर से पहले ही शराब की सप्लाई शुरू कर दी गई थी।

जांच रिपोर्ट के अनुसार, झारखंड में सप्लाई की गई देसी शराब की गुणवत्ता बेहद निम्न स्तर की थी। इसमें संदिग्ध और हानिकारक कण पाए गए, जिससे उत्पाद विभाग को करीब 136 करोड़ रुपये का आर्थिक नुकसान हुआ। यह मामला Jharkhand Liquor Scam को और गंभीर बनाता है।

ACB का यह भी आरोप है कि ठेका हासिल करने के लिए भारी कमीशनखोरी की गई और विभागीय नियमों को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया। अब एजेंसी नवीन केडिया से पूछताछ कर इस घोटाले में शामिल अन्य कारोबारियों और अधिकारियों की भूमिका की भी जांच करेगी।