इंदौर । इंदौर और देवास के बीच शिप्रा में एक तेज रफ्तार यात्री बस पलट गई। घटना में उसमें सवार दो महिला यात्रियों की मौत की सूचना है। बस में सवार कई यात्री घायल हो गए, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया है। बताया जा रहा है कि ड्राइवर तेज रफ्तार में बस को चला रहा था, इसी दौरान वह उस पर से अपना नियंत्रण खो बैठा और बस पलट गई। हादसे के बाद यात्री डरकर चीखने लगे और वहां से गुजर रहे अन्य लोगों ने उन्हें बाहर निकाला। बस का फ्रंट ग्लास चकनाचूर होकर रोड पर फैल गया। हादसे में 15 से 20 लोगों के घायल होने की सूचना है, सभी को चार एंबुलेंस के जरिए अस्पताल तक ले जाया गया है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि बस बहुत तेज रफ्तार में थी, इसलिए यह हादसा हो गया।
इंदौर के करीब शिप्रा में यात्री बस पलटी, दो महिला यात्रियों की मौत की सूचना
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: