मनरेगा को लेकर खरगे का मोदी पर तीखा हमला, बोले- कभी चाय बनाई या यह सिर्फ नाटक है?

0
7

नई दिल्‍ली । कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun Kharge) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) पर तीखा हमला बोला है और आरोप लगाया है कि वोट पाने के लिए उन्होंने झूठ बोला और खुद को चाय वाला बताया। खरगे ने ‘विकसित भारत-जी राम जी अधिनियम’ को लेकर बृहस्पतिवार को केंद्र सरकार (Central government) पर तीखा हमला बोला और कहा कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी कानून (MGNAREGA) को खत्म करना गरीबों को ‘बंधुआ मजदूर’ बनाने की साजिश है तथा 28 जनवरी से शुरू हो रहे संसद के बजट सत्र के दौरान उनका दल इस मुद्दे को उठाएगा।

उन्होंने कांग्रेस के नवगठित प्रकोष्ट ‘रचनात्मक कांग्रेस’ की ओर से आयोजित कार्यक्रम ‘मनरेगा बचाओ मोर्चा’ को संबोधित करते हुए कहा, “वोट पाने के लिए, वह कहते रहते हैं, ‘मैं चायवाला हूं’। क्या उन्होंने कभी चाय बनाई है? क्या वह कभी केतली लेकर लोगों को चाय पिलाने रेल के डिब्बों में गए हैं? यह सब सिर्फ एक नाटक है। उनकी आदत गरीबों को सताना है।” कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि सत्ताधारी पार्टी चुनाव प्रचार में व्यस्त है। उन्होंने कहा, “मुझे एक काम बताओ जो उन्होंने किया हो, जैसे पंडित जवाहरलाल नेहरू ने इतने बड़े प्रोजेक्ट शुरू करवाए थे।

सिर्फ वोट लेने के लिए कहते हैं, मैं चाय वाला हूं
कांग्रेस पार्टी ने उनके भाषण के अंश को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर साझा किया है। पोस्ट में लिखा गया है, “देश को दो लोग चलाते हैं- नरेंद्र मोदी और अमित शाह। ये देश के लिए काम नहीं करते, सिर्फ चुनाव प्रचार में घूमते हैं। मोदी जी कहते हैं कि बुलेट ट्रेन लाएंगे, लेकिन बुलेट ट्रेन तो दूर की बात है, ये नई पटरियां तक नहीं बिछा पाए। ये गरीबों के लिए कोई काम तो कर नहीं पाए, पर हर जगह हरी झंडी दिखाने पहुंच जाते हैं। इन्होंने कभी मजदूरी की होती तो मजदूरों का दर्द पता चलता। नरेंद्र मोदी सिर्फ वोट लेने के लिए कहते हैं कि मैं चाय वाला हूं। यह सब इनका नाटक है।”

भाजपा ने किया पलटवार
खरगे के इस बयान पर भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह सच है कि प्रधानमंत्री एक साधारण परिवार से आते हैं, और इसे नकारा नहीं जा सकता। उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस पार्टी में ऐसे लोग हैं जो शाही परिवार में पैदा हुए हैं। क्या वे उस विशेषाधिकार से इनकार कर सकते हैं जो उन्हें मिला है? कांग्रेस सच्चाई के साथ खड़ी नहीं होती।”

बता दें कि 2014 के लोकसभा चुनावों से पहले चुनावी सभाओं में अकसर मोदी कहा करते थे कि उनके पिता गुजरात के वडनगर स्टेशन पर चाय की दुकान चलाते थे, और बचपन में वह उनकी मदद करते थे। हालांकि, कई मौकों पर, कांग्रेस नेताओं ने इस बात का ज़िक्र किया है और राजनीतिक विवाद खड़े किए हैं। दूसरी तरफ, भाजपा अक्सर इन टिप्पणियों का जवाब देने के लिए कांग्रेस पर “वंशवादी” होने के ताने मारती रही है।

मनरेगा के लिए कांग्रेस करेगी आंदोलन
बहरहाल, खरगे ने कहा, ‘‘देश के तमाम हिस्सों में कांग्रेस पार्टी मनरेगा को बचाने के लिए आंदोलन करने जा रही है। मनरेगा को खत्म करना, सिर्फ कमजोर तबकों पर प्रहार नहीं है। यह महात्मा गांधी जी को जन स्मृति से हटाकर, ग्राम स्वराज की सोच पर हमला करने की साजिश है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह पहली बार है कि कोई दल किसी योजना का महात्मा गांधी पर रखा गया नाम हटाने की हिमाकत कर रहा है। देश इसे बर्दाश्त नहीं करेगा।’’