मऊगंज। मध्य प्रदेश के मऊगंज जिले में आयोजित जिला स्तरीय मुख्यमंत्री कन्या विवाह एवं निकाह सम्मेलन ऐतिहासिक और यादगार बन गया. इस भव्य आयोजन में 199 जोड़े वैदिक मंत्रोच्चार, निकाह और सामाजिक रीति–रिवाजों के साथ विवाह बंधन में बंधे.शहीद केदारनाथ महाविद्यालय प्रांगण में आयोजित समारोह में उत्सव, आस्था और उल्लास का अद्भुत संगम देखने को मिला. तीन जनपद पंचायतों और तीन नगर परिषदों की सहभागिता वाले इस आयोजन में वर–वधुओं ने नए जीवन की मंगल शुरुआत की।
कलेक्टर, SP समेत कई पदाधिकारी रहे मौजूद
कार्यक्रम में कलेक्टर संजय कुमार जैन, पुलिस अधीक्षक दिलीप सोनी, भाजपा जिला अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा सहित जनप्रतिनिधि, प्रशासनिक अधिकारी और बड़ी संख्या में गणमान्य नागरिक मौजूद रहे. सभी अतिथियों ने नवदंपत्तियों को आशीर्वाद देते हुए उनके सुखद, समृद्ध और सफल दांपत्य जीवन की कामना की।
199 जोड़ों ने योजना की तारीफ की
विवाह बंधन में बंधे 199 जोड़ों ने भी योजना की जमकर सराहना की. उन्होंने कहा कि विवाह उपरांत 49 हजार रुपये की सहायता राशि सीधे खाते में मिलना गरीब परिवारों के लिए बड़ा सहारा है और यह पहल बेटियों को सम्मान के साथ आगे बढ़ने का अवसर देती है. समारोह में मौजूद लोगों का कहना था कि मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना गरीब परिवारों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. अब बेटियों के विवाह की चिंता केवल परिवार तक सीमित नहीं रही, बल्कि सरकार स्वयं जिम्मेदारी निभा रही है।









