निगम ने 120 किलो प्लास्टिक जब्त की, एक लाख का जुर्माना वसूला

0
11

जयपुर। जयपुर को स्वच्छ और प्लास्टिक मुक्त बनाने के संकल्प के तहत नगर निगम जयपुर की स्वास्थ्य शाखा ने सख्त कार्रवाई करते हुए नियम तोड़ने वालों पर बड़ा प्रहार किया है। निगम आयुक्त डॉ. गौरव सैनी के निर्देश पर स्वास्थ्य शाखा के विशेष दस्ते ने सिंगल यूज प्लास्टिक के उपयोग और गंदगी फैलाने वालों के खिलाफ व्यापक अभियान चलाया गया।
अभियान के दौरान राजापार्क क्षेत्र में एक टैंपो में ले जाई जा रही करीब 120 किलोग्राम सिंगल यूज प्लास्टिक जब्त किया गया। इस दौरान प्रतिबंध के बावजूद प्लास्टिक का उपयोग पाए जाने पर एक लाख रुपये का भारी जुर्माना लगाया गया। निगम की इस कार्रवाई से इलाके के व्यापारियों में हड़कंप मच गया। इसी क्रम में त्रिपोलिया बाजार स्थित मुरली पान भंडार का निरीक्षण किया गया, जहां सार्वजनिक स्थल पर गंदगी पाई गई। स्वच्छता नियमों की अवहेलना करने पर प्रतिष्ठान का 20 हजार रुपये का चालान किया गया। यह पूरी कार्रवाई अतिरिक्त आयुक्त प्रवीण कुमार के नेतृत्व में नगर निगम जयपुर की स्वास्थ्य शाखा द्वारा अंजाम दी गई। निगम अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि शहर में सिंगल यूज प्लास्टिक और गंदगी के खिलाफ जीरो टॉलरेंस नीति के तहत आगे भी लगातार कार्रवाई जारी रहेगी। नगर निगम जयपुर आयुक्त डॉ गौरव सैनी ने आमजन एवं व्यापारियों से अपील की है कि वे प्रतिबंधित सिंगल यूज प्लास्टिक का उपयोग न करें, स्वच्छता नियमों का पालन करें और स्वच्छ, सुंदर जयपुर के निर्माण में सहभागी बनें।