रीवा । मौत को गले लगाने से पहले एक युवक ने फांसी के फंदे के साथ पहले सेल्फी खींची और एक नंबर में भेजने के बाद फंदे को गले से लगा लिया, लेकिन इसी दौरान उसकी मां का फोन बजने लगा। दूसरी तरफ से मां ने फोन उठने पर पूछा कि बेटा तेरी आवाज क्यों नहीं आ रही है, क्या हुआ। इस पर मां को कोई जवाब नहीं मिला। बाद में मां को इसकी जानकारी लगी तो उसका कलेजा फट पड़ा और मां बिलख पड़ी। पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है और उस नंबर का पता लगाया जा रहा है कि आखिर मृतक ने किसके नंबर पर मैसेज भेजा था। मृतक विनय द्विवेदी रीवा जिले के अतरैला का मूल निवासी है। रीवा के समान थाना क्षेत्र के संजय नगर में किराए का मकान लेकर रह रहा था और बिजली कंपनी में नौकरी करता था। विनय ने यह आत्मघाती कदम क्यों उठाया, इस बात की जानकारी न ही उसके परिजनों को है और न ही पुलिस को, लेकिन उसके मोबाइल फोन में एक नंबर ऐसा बताया जा रहा है, जिस पर मरने से पहले उसने अपनी मौत का पैगाम भेजा था। फिलहाल पुलिस ने उस मोबाइल को अपने कब्जे में ले लिया और विनय के शव का पंचनामा कार्रवाई करते हुए शव परीक्षण के लिए संजय गांधी अस्पताल भेज दिया गया है।