अब रोमांटिक कॉमेडी फिल्में नहीं करेंगे Ranbir Kapoor, जानें वजह ?

0
325
Ranbir Kapoor
Ranbir Kapoor first time heart beat for this women

रणबीर कपूर हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे पसंदीदा अभिनेताओं में से एक हैं। समय-समय पर अपने ऑनस्क्रीन परफॉर्मेंस से उन्होंने लाखों लोगों के दिलों में अलग मुकाम हासिल किया है। दर्शकों को उनकी रोम-कॉम फिल्में काफी पसंद आती हैं। यही वजह है कि इस तरह की फिल्में देखने वाला उनका अलग ही फैन बेस है। एक्टर जल्द ही एक रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में दिखने वाले हैं जो इस शैली की उनकी आखिरी फिल्म हो सकती है। ऐसा हमने नहीं बल्कि खुद रणबीर ने कहा है।

रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर उन्होंने कहा, "मुझे नहीं पता लेकिन यह शायद मेरे द्वारा की जाने वाली आखिरी रोमांटिक कॉमेडी में से एक होगी क्योंकि मैं बूढ़ा हो रहा हूं।" रणबीर की आने वाली अनाम रोमांटिक फिल्म का निर्देशन लव रंजन ने किया है। फिल्म में उनकी को-स्टार श्रद्धा कपूर हैं। इस फिल्म के अलावा रणबीर जल्द ही 'एनिमल' में दिखेंगे। फिल्म में वह ग्रे शेड के कैरेक्टर में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन संदीप वांगा रेड्डी कर रहे हैं।

अभिनेता ने फिल्म में अपने इस किरदार के बारे में बात करते हुए कहा था कि 'एनिमल' की स्क्रिप्ट की वजह से उन्होंने इस फिल्म को चुना है, क्योंकि वह कंफर्ट जोन से बाहर आना चाहते थे। इसके साथ ही उन्होंने यह भी बताया था कि वह अपने किरदार को लेकर डरे होने के साथ उत्साहित भी हैं। बता दें कि फिल्म में रणबीर के अलावा अनिल कपूर और रश्मिका मंदाना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो रणबीर हाल ही में ब्रह्मास्त्र में नजर आए थे। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 257.44 करोड़ का कलेक्शन किया था।