छतरपुर । छतरपुर के राजनगर क्षेत्र में सोमवार सुबह पेट्रोल पंप से रकम घर ले जा रहे संचालक को रास्ते में बदमाशों ने लूट लिया और मारपीट कर दी। मारपीट में पेट्रोल पंप संचालक चोटिल हो गया है। पुलिस ने अज्ञात आरोपितों के खिलाफ लूट व मारपीट का प्रकरण दर्ज किया है। साथ ही बदमाशों की लताश शुरू कर दी है। घटनाक्रम के मुताबिक राजनगर थाना अंतर्गत विक्रमपुर में छतरपुर रोड पर यादव पेट्रोल पंप के संचालक लखन लाल यादव पंप से 89000 लेकर घर जा रहे थे। पेट्रोल पंप के पास ही पांच हथियारबंद लोग आए और कट्टा दिखाकर उन्हें रोक लिया। इसके बाद डंडों से मारपीट करना शुरू कर दिया। मारपीट के दौरान ही लुटेरों ने पेट्रोप पंप संचालक से 89 हजार रुपए लूट लिए। आरोपित लुटेरे रकम लेकर भाग निकले। इसके बाद स्वजन घायल हालत में लखन लाल को लेकर राजनगर थाने पहुंचे। पुलिस ने लखनलाल को अस्पताल उपचार के लिए भेजा। लेकिन हालत गंभीर होने से लखन लाल का छतरपुर के जिला अस्पताल में उपचार के लिए भेजा गया है। साथ ही आरोपितों के खिलाफ मामला दर्ज कर उनकी तलाश शुरू कर दी है। यहां बता दें कि राजनगर थाना क्षेत्र में अपराधियों के हौसले बुलंद। अपराधिक घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है।
हथियारबंद अपराधियों ने कट्टा अड़ाकर पर पेट्रोल पंप संचालक से की मारपीट व लूट
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: