कच्चे तेल के दामों में उतार-चढ़ाव जारी है। शुक्रवार को ब्रेंट क्रूड करीब एक प्रतिशत की गिरावट के साथ 82.26 डॉलर प्रति बैरल और डब्लूटीआई क्रूड लगभग आधा प्रतिशत की बढ़त के साथ 78.73 डॉलर प्रति बैरल के आसपास बना हुआ है।भारतीय तेल कंपनियों की ओर से सोमवार को पेट्रोल-डीजल के दाम जारी कर दिए गए हैं। पेट्रोल-डीजल की कीमत में कोई भी परिवर्तन नहीं किया है। पेट्रोल-डीजल की कीमतें स्थिर रखी गई हैं। आखिरी बार पेट्रोल-डीजल की कीमत में परिवर्तन में मई 2022 में हुआ था। हालांकि, कुछ शहरों में ढुलाई और अन्य कारणों के चलते कीमतों में परिवर्तन हुआ है।बड़े महानगरों की बात करें, तो दिल्ली में पेट्रोल 96.72 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 89.62 रुपये में मिल रहा है। कोलकाता में एक लीटर पेट्रोल 106.03 रुपये और डीजल 92.76 रुपये प्रति लीटर है। मुंबई में पेट्रोल 106.31 रुपये प्रति लीटर और एक लीटर डीजल 94.27 रुपये है। चेन्नई में पेट्रोल 102.74 रुपये और डीजल 94.33 रुपये प्रति लीटर है।
Contact Us
Owner Name: