सीहोर ! जिले के इछावर ब्लाक के अंतर्गत आने वाले ग्राम झालकी में चुनावी रंजिश के तहत सरपंच पद का चुनाव लड़े दो पक्षों में विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। गुरुवार को संपन्न हुए पंच चुनाव के बाद शुक्रवार को इन दोनों पक्षों में एक बार फिर उग्र विवाद हो गया और दोनों पक्षों ने एक-दूसरे पर जमकर पत्थर बरसाए। करीब आधा घंटा तक चली इस पत्थरबाजी में तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार पंचों के लिए हुए चुनाव में हार-जीत को लेकर पूर्व सरपंच और वर्तमान सरपंच के लोगों में विवाद हो गया और पथराव हुआ। इसमें पूर्व सरपंच गुटके तीन लोगों को गंभीर चोटें आई हैं। पुलिस ने इस मामले में वर्तमान सरपंच गुट के 10 लोगों पर पथराव, बलवा संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया। पुलिस के मुताबिक पथराव के वीडियो की जांच कर दोषी लोगों पर कार्रवाई की जा रही है। उक्त पथराव पर कुछ स्थानीय लोगों का कहना है कि पथराव दोनों पक्षों से किया गया है एवं सुनियोजित ढंग से इस घटना को अंजाम दिया गया है। गौरतलब है कि ग्राम झालकी में सरपंच पद के लिए हुए जून-जुलाई में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के अंतर्गत विवाद हुआ था, जिसे पुलिस बल द्वारा भारी मशक्कत के बाद काबू किया गया था।
चुनावी रंजिश को लेकर दो पक्षों में पथराव, तीन घायल
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: