भोपाल भोपाल रेलवे के हबीबगंज नाका स्थित डीआरएम दफ्तर के सेटलमेंट शाखा में सीबीआई ने छापामार कार्रवाई की है। छापामार टीम, यहां पदस्थ एक बाबू से पूछताछ कर रही है। सीबीआई की भोपाल ब्रांच के एसपी ने कार्रवाई की पुष्टि की है। सूत्रों के मुताबिक सेटलमेंट शाखा में कार्यरत मुकेश भगत के खिलाफ सीबीआई को शिकायत मिली थी। इसकी शुरूआती जांच के बाद सेटलमेंट शाखा में छापामार कार्रवाई कर, यहां कार्यरत मुकेश भगत को हिरासत में लिया गया है। उल्लेखनीय है डीआरएम दफ्तर की सेटलमेंट शाखा में रिटायर रेलवे कर्मचारियों की पेंशन, ग्रेच्युटी सहित दूसरे भत्तों का वेल्यूशन कर, फाइनल किया जाता है।
भोपाल के डीआरएम दफ्तर में सीबीआई का छापा, बाबू को लिया हिरासत में
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: