घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को हरे निशान पर कारोबार की शुरुआत हुई। फिलहाल सेंसेक्स 236.71 अंकों की बढ़त के साथ 60329.68 अंकों पर जबकि निफ्टी 53.15 अंकों की बढ़त के साथ 17,948 अंकों पर कारोबार करता दिख रहा है। हफ्ते के दूसरे कारोबारी सेशन में सेंसेक्स 50 अंकों की तेजी के साथ 60142 अंकों पर जबकि निफ्टी 17922 अंकों पर ओपन हुआ। बैंक निफ्टी में 73 अंकों की मजबूती के साथ 42241 अंकों के लेवल पर कारोबार की शुरुआत हुई। शेयरों की बात करें तो शुरुआती कारोबार में नायका के शेयरों में चार प्रतिशत जबकि डेल्हीवरी के शेयरों में 2% की कमजोरी नजर आ रही है। दूसरी ओर, सोमवार को जारी फेडरल बैंक के मजबूत नतीजों के बाद मॉर्गन स्टेनली ने इसे ओवरवेट की रेटिंग दी है। एजेंसी ने इसके टारगेट को 165 रुपये प्रति शेयर से बढ़ाकर 175 कर दिया है। इस दौरान रुपया डॉलर के मुकाबले 0.22% नीचे 81.7900 प्रति अमेरिकी डॉलर के स्तर पर ओपन हुआ। पिछले कारोबार में यह करीब 81.6125 के लेवल पर बंद हुआ था।
इस बीच जेफरीज ने अपने एक नोट आशंका जताई है कि भारतीय आईटी कंपनियों के लिए आने वाले दिन अनिश्चितता भरे रह सकते हैं। जेफरीज के अनुसार हायरिंग में बड़ी गिरावट, धीमा विकास और कमतर रेवेन्यु जेनरेशन के आंकड़े बताते हैं कि कंपनियों के विकास की रफ्तार चौथी तिमाही के दौरान स्थिर रह सकती है। जेफरीज ने कहा है कि ऐसे में आने वाला समय अनिश्चितता भरा रह सकता है। हालांकि जेफरीज ने यह भी उम्मीद जताई है कि इम्प्लॉई पिरामिड में सुधार से मार्जिन रिकवरी को सपोर्ट मिल सकता है। वहीं इंफोसिस को लेकर जेफरीज ने अब भी सकारात्मक राय दी है।