इटारसी । राष्ट्रीय राजमार्ग 46 पर बागदेव वन चौकी के पास जंगली इलाके में पेड़ से लटकी युवक की लाश बरामद की गई है। मृतक की शिनाख्त घोड़ाडोंगरी के ग्राम आम ढाना निवासी सीआरपीएफ जवान 23 वर्षीय केके बैठे के रूप में हुई है। बताया गया है कि जवान उत्तराखंड की किसी बटालियन में पदस्थ था। वह अपने घर पर छुट्टियां मनाने आया था। स्वजनों ने बताया कि 16 जनवरी को वह घर से डयूटी जॉइन करने का कहकर निकला था। 17 जनवरी को उसके अवकाश खत्म हो रहे थे। इस बीच वह लापता हो गया। उससे स्वजनों का कोई संपर्क नहीं हो सका। गुरुवार सुबह पथरौटा पुलिस को जंगल मे बैरियर के पास पेड़ से एक युवक की लाश लटकी होने की खबर मिली। थाना प्रभारी संतोष सिंह चौहान के अनुसार पीले रंग के गमछे से युवक पेड़ से लटका पाया गया है। जांच में फांसी लगाकर आत्महत्या करने की बात सामने आ रही है। पास में युवक का बैग एवं अन्य सामान भी बरामद हुआ है। पुलिस को यह भी पता चला है कि पास के गांव धाइ सोंठिया में जवान की ससुराल भी है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
जंगल में पेड़ पर लटका मिला सीआरपीएफ जवान का शव
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: