आज पुरे देश में बस एक ही नाम चर्चा में है और वो है पं धीरेंद्र शास्त्री जी का दरअसल मध्यप्रदेश के बागेश्वर धाम सरकार के प्रसिद्ध पं. धीरेंद्र शास्त्री को लेकर एक विवाद पुरे देश में गरमा रहा है। इस बिच देशभर में चर्चित बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री को परिवार सहित जान से मारने की धमकी मिली है। पीठाधीश्वर के चचेरे भाई लोकेश गर्ग के मोबाइल पर काल कर धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ने पहले चचेरे भाई से कहा कि मेरी बात करवाओ। उन्होंने बात करने से इनकार किया तो कहा कि उनकी तेहरवीं की तैयारी कर लो। धीरेंद्र शास्त्री के भाई को किसी अज्ञात नंबर से अमर सिंह नाम के व्यक्ति का कॉल आया था. धमकी भरा यह काल 22 जनवरी की रात 9:15 बजे आया है। पुलिस ने सोमवार 23 जनवरी रात 10:16 बजे अज्ञात पर केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस ने किया मामला दर्ज
इस मामले में शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज हुआ है. पुलिस ने दर्ज की एफआईआर में बताया कि थाना बमीठा पुलिस ने 23 जनवरी को पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के भाई लोकेश गर्ग की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है. इस मामले में पुलिस ने धारा 506 और 507 के तहत अज्ञात अमर सिंह के खिलाफ मामला दर्ज किया है. छतरपुर पुलिस अधीक्षक सचिन शर्मा के अनुसार संदिग्ध का नाम अमर सिंह है। सिम धारक की जांच की जा रही है। यह व्यक्ति अपनी समस्या से ग्रस्त है और महाराज जी से मिलना चाहता है। इस व्यक्ति की लंबे समय से बात नहीं हो पा रही है। इस कारण इसने ऐसा काम किया है।
धमकी मिली तब छत्तीसगढ़ के रायपुर में थे पीठाधीश्वर
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री इन दिनों देशभर की मीडिया में छाए हुए हैं। 22 जनवरी को जब उनके चचेरे भाई लोकेश गर्ग को मोबाइल काल कर धमकी दी गई उस वक्त पीठाधीश्वर छत्तीसगढ़ के रायपुर में हैं। वहीं अब उनके बागेश्वर धाम लौटने की तैयारियां शुरू की गई हैं। उनके सेवादारों और भक्तों ने बागेश्वरधाम में स्वागत की तैयारी की है।
धमकी में कहा- तेरहवीं की तैयारी कर लेना
धीरेंद्र शास्त्री के भाई ने पुलिस को बताया कि मैं गढ़ का रहने वाला हूं. 22 जनवरी को मुझे रात करीब सवा नौ बजे एक अज्ञात नंबर से फोन आया, उस अज्ञात शख्स ने कहा कि मेरी धीरेंद्र शास्त्री से बात कराओ, तो मैं बोला कि कौन धीरेंद्र. तो उसने बोला कि बागेश्वर धाम वाले धीरेंद्र. इस पर मैंने कहा कि उन तक हमारी पहुंच नहीं है. इस पर उस अज्ञात शख्स ने कहा कि उनकी तेरहवीं की तैयारी कर लेना. इस पर मैने कहा कि क्यों कर लेना और आप कौन बोल रहे हैं, मैं आपको नहीं जानता. तो वह बोला मैं अमर सिंह बोल रहा हूं, धीरेन्द्र की तेरहवीं की तैयारी कर लेना और फोन काट दिया. लोकेश गर्गर ने बताया कि पंडित धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री मेरे चचेरे भाई है, उनके संबंध में अज्ञात व्यक्ति ने अनर्गल बात की है. इसलिए उक्त व्यक्ति के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाए.