भोपाल । मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि मध्य प्रदेश सरकार पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देगी। इसके लिए उच्च स्तरीय टीम बनाकर विचार कर निर्णय लिया जाएगा। पुलिसकर्मी तनावमुक्त रहें, इसलिए उन्हें सप्ताह में एक दिन का अवकाश मिलना चाहिए। चौहान शुक्रवार को रक्षित केंद्र नेहरू नगर में छह हजार नवनियुक्त आरक्षकों को नियुक्ति प्रमाण पत्र वितरण और उन्मुखीकरण समारोह को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मियों का व्यवहार ऐसा होना चाहिए कि पांव में चक्कर, मुंह में शक्कर, सीने में आग और माथे पर बर्फ हो। मुख्यमंत्री ने नव आरक्षकों पर पुष्प वर्षा भी की। उन्होंने प्रतीक स्वरूप पांच नव आरक्षकों को नियुक्ति-पत्र प्रदान किए। पहली बार नहीं की गई अवकाश देने की बात – पुलिस कर्मियों को अवकाश देने की बात पहली बार नहीं की गई है। इसके पहले बाबूलाल गौर ने गृह मंत्री रहते पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की बात की थी और इसे प्रारंभ भी किया, लेकिन धीरे-धीरे यह बंद हो गया। दरअसल, बल की कमी, कानून व्यवस्था सहित कई कारण बताकर साप्ताहिक अवकाश रद कर दिए जाते थे, इसके चलते प्रयास विफल हो गए। बाद में गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और डीजीपी सुधीर सक्सेना ने भी साप्ताहिक अवकाश देने की बात कही। अब मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पुलिस कर्मियों को साप्ताहिक अवकाश देने की पहल की है।
मध्य प्रदेश सरकार देगी पुलिसकर्मियों को साप्ताहिक अवकाश, सीएम शिवराज बोले तनावमुक्त रहें
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: