Recruitment 2023 : स्टाफ सिलेक्शन कमीशन (SSC) की ओर से MTS भर्ती परीक्षा 2022 के लिए आवेदन की आखिरी तारीख को आगे बढ़ा दिया गया है। पहले 17 फरवरी, 2023 को इस परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया खत्म हो रही थी, लेकिन अब उम्मीदवार 24 फरवरी, 2023 तक आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत 12,523 पदों पर भर्ती की जाएगी।
अप्लीकेशन फीस
एसएससी एमटीएस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 100 रुपये फीस देना होगी। वहीं, महिला उम्मीदवारों और अनुसूचित जाति (एससी), अनुसूचित जनजाति (एसटी), दिव्यांग व्यक्तियों (पीडब्ल्यूबीडी) को फीस के भुगतान से छूट दी गई है।
भर्ती के लिए जरूरी डॉक्यूमेंट्स
- मोबाइल नंबर
- ईमेल आईडी
- आधार नंबर/वोटर आईडी कार्ड/पैन/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस
- मैट्रिकुलेशन (10वीं) परीक्षा की मार्कशीट।दिव्यांग प्रमाणपत्र संख्या, अगर है तो
SSC पोर्टल पर करें अप्लाई
अप्लाई करने के आखिरी समय में कई बार सर्वर पर तकनीकी समस्या होने लगती है, इसलिए इससे बचने के लिए कोशिश करें कि फटाफट आवेदन कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर लॉग इन करना होगा।
SSC MTS भर्ती के लिए ऐसे करें अप्लाई
- एसएससी एमटीएस के लिए अप्लाई करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर विजिट करें।
- दूसरे चरण में वेबसाइट के होमपेज पर खुद को रजिस्टर करें।
- रजिस्टर करने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म भरें और मांगी गई जानकारी दर्ज करें।
- उसके बाद एप्लीकेशन फीस भरें और सबमिट कर दें।
- अंत में भविष्य के इस्तेमाल के लिए एक प्रिंट आउट भी रख लें।