रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन (DRDO) ने कार्मिक प्रतिभा प्रबंधन केंद्र, में सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट B और टेक्निकल A के पदों को भरने के लिए आवेदन मांगे हैं। योग्य उम्मीदवार जो इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे DRDO की ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन की शुरुआती तारीख : 3 सितंबर 2022
आवेदन की आखिरी तारीख : 23 सितंबर
कुल पदों की संख्या- 1901
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: 1075 पद
टेक्नीशियन-ए: 826 पद
योग्यता
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: AICTE द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से साइंस में ग्रेजुएशन की डिग्री या इंजीनियरिंग या प्रौद्योगिकी या कंप्यूटर विज्ञान या संबद्ध विषयों में डिप्लोमा होना चाहिए।
तकनीशियन- ए: किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं कक्षा पास या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए। साथ ही मान्यता प्राप्त संस्थान से ITI सर्टिफिकेट प्राप्त होना चाहिए।
आयु सीमा
उम्मीदवारों की उम्र 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
सैलरी
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: पे मैट्रिक्स लेवल-6 के तहत 35400-112400 रुपये
तकनीशियन-ए: पे मैट्रिक्स लेवल -2 के तहत 19900-63200 रुपये
सिलेक्शन प्रोसेस
सीनियर टेक्निकल असिस्टेंट-बी: टीयर- I (सीबीटी)-स्क्रीनिंग टेस्ट; टियर- II (सीबीटी) – चयन परीक्षा
तकनीशियन-ए: टीयर- I (सीबीटी) – चयन परीक्षा; टियर- II – ट्रेड / स्किल टेस्ट
ऐसे करें आवेदन
ऑफिशियल वेबसाइट drdo.gov.in. पर क्लिक करें। " DRDO CEPTAM link" लिंक पर क्लिक करें। एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को आवेदन लिंक मिलेगा। उस पर क्लिक करें और जरूरी डिटेल्स दर्ज करें। आवेदन फॉर्म भरें और आवेदन फीस का भुगतान करें। अब सबमिट पर क्लिक करें। कंफर्मेशन पेज डाउनलोड करें और आगे की जरूरत के लिए एक हार्ड कॉपी रख लें।