Wednesday, March 12, 2025
Homeबिज़नेसएक मिस्ड कॉल और SMS के जरिए चेक कर सकते हैं अपना...

एक मिस्ड कॉल और SMS के जरिए चेक कर सकते हैं अपना SBI अकाउंट बैलेंस, जानिए प्रोसेस…

SBI : अगर आपका स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) में अकाउंट है तो आपको अकाउंट बैलेंस जानने के लिए बैंक ब्रांच जाने की जरूरत नहीं है. आप घर बैठे और बिना इंटरनेट के भी अपना बैलेंस चेक कर सकते हैं. दरअसल, एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग (SBI Quick – MISSED CALL BANKING) सर्विस के जरिए आप कई जानकारी मिस्ड कॉल या एसएमएस भेज कर प्राप्त कर सकते हैं.

जरूरी है वन टाइम रजिस्ट्रेशन

‘एसबीआई क्विक- मिस्ड कॉल बैंकिंग सर्विस’ के तहत कोई भी सेवा प्राप्त करने के लिए आपको सबसे पहले रजिस्टर कराना होगा. इसके लिए आपको REG टाइप करना है फिर स्पेस देकर अपना अकाउंट नंबर लिखना है और 09223488888 पर SMS भेज देना है. जैसे REG Account Number और भेज दें 09223488888 पर. आपको एक बात का ध्यान रखना होगा कि उसी नंबर से यह मैसेज भेजें, जो आपके अकाउंट में रजिस्टर्ड हो.

टोल फ्री नंबर से कैसे चेक करें बैलेंस

स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (State Bank Of India) ने अपने ग्राहकों के लिए टोल फ्री नंबर 09223766666 जारी किया है. ऐसे में अगर आप भी अपने एसबीआई अकाउंट में बैलेंस संबंधित जानकारी प्राप्त करना चाहते हैं तो आपको टोल फ्री नंबर 09223766666 पर मिस्ड कॉल करना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

SMS के जरिए बैलेंस चेक करना

अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का बैलेंस जानना है तो आपको अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर से BAL टाइप कर 09223766666 पSMS भेजना होगा. इसके कुछ सेकेंड्स के बाद ही आपको पूरी जानकारी एसएमएस के जरिए भेज दी जाएगी.

SMS के जरिए कैसे जानें मिनी स्टेटमेंट

अगर आपको अपने एसबीआई अकाउंट का मि​नी स्टेटमेंट चाहिए तो इसके लिए आप MSTMT टाइप कर 09223866666 पर SMS भेजना होगा.

SMS के जरिए चेकबुक के लिए कर सकते हैं आवेदन

अगर आपको एसबीआई चेक बुक के लिए आवेदन करना है तो इसके लिए आपको CHQREQ टाइप कर 09223588888 पर SMS भेजना होगा.

RELATED ARTICLES

Contact Us

Owner Name:

Deepak Birla

Mobile No: 9200444449
Email Id: pradeshlive@gmail.com
Address: Flat No.611, Gharonda Hights, Gopal Nagar, Khajuri Road Bhopal

Most Popular

Recent Comments

Join Whatsapp Group
Join Our Whatsapp Group