मुख्यमंत्री के जन्मदिन को नर्मदापुरम विधानसभा के 64 स्थानों पर वृक्षारोपण कर मनाया
एक दिन एक पेड़ अभियान को आमजन का अभियान बनाने वाले मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के जन्मदिन को पूरा मध्यप्रदेश पर्यावरण संरक्षण को केंद्र में रखकर मना रहा है। इसी क्रम में वरिष्ठ भाजपा नेता डॉ राजेश शर्मा ने नर्मदा वनदायिनी के स्वयंसेवकों के साथ नर्मदापुरम विधानसभा के 64 स्थानों पर वृक्षारोपण कर मुख्यमंत्री शिवराज का जन्मदिन मनाया। मध्यप्रदेश की धरती को हरा भरा रखने के इस अभियान को नर्मदापुरम विधानसभा के सुधिजनो द्वारा हाथों हाथ लिया जा रहा है ।आज डॉ राजेश शर्मा के साथ विभिन्न आयु वर्ग के लोगों ने पौधरोपण में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। विभिन्न पार्कों और विधानसभा के प्रमुख स्थलों पर वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर डॉ राजेश शर्मा ने कहा कि माननीय शिवराज बहुत ही संवेदनशील मुख्यमंत्री हैं एक ओर तो वे पर्यावरण को बचाने एक दिन एक पेड़ लगाओ का मंत्र दे रहे हैं दूसरी ओर सामाजिक और पारिवारिक व्यवस्था की धुरी मातृशक्ति को “लाड़ली बहन” बनाकर सशक्त करने का काम कर रहे हैं। एक स्त्री के सशक्त होने पर पूरा परिवार सशक्त हो जाता है , और परिवार से समाज व समाज से देश मजबूत होता है। भारतीय जनता पार्टी और मुख्यमंत्री शिवराज का यह कदम मध्यप्रदेश को भारत ही नही विश्व के पटल पर उच्च स्थान प्रदान करेगा। डॉ शर्मा ने आगे कहा कि हम आज के इस वृक्षारोपण के पुनीत कार्य को केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं कर रहे हैं बल्कि हमारी नर्मदा वनदायिनी के स्वयंसेवकों की टीम ने यह जवाबदारी ली है कि आज जहाँ जहाँ भी पौधरोपण किया है वे जब पेड़ नहीं बन जाते तब तक हम उनकी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर इटारसी के नियस प्लेनेट स्कूल, न्यास कालोनी पार्क, शंकर मंदिर के पास, नर्मदापुरम के तपोवन, भोपाल तिराहा, नगर पालिका,सिटी कोतवाली, गर्ल्स कॉलेज, नेहरू पार्क, एस पी आफिस, कलेक्टरेट, जिला चिकित्सालय, जिला पंचायत, सरस्वती शिशु मंदिर, वरिष्ठजन पार्क, जिला न्यायाधीश निवास, विजय बजरंग अखाड़ा मालाखेड़ी, देहात थाना, आर टी ओ आफिस, आई ऑफिस, गुरु गोविंद पार्क आई टी आई, ग्रामीण क्षेत्र में रायपुर, जासलपुर, निमसाड़िया सहित, विभिन स्थानों पर नर्मदा वनदायिनी के स्वयं सेवकों की अलग अलग टीम ने वृक्षारोपण किया।