इंदौर । इंदौर में मंगलवार तड़के माइनिंग आफिसर के बंगले पर लोकायुक्त की कार्रवाई जारी है। देवास में पदस्थ इस अधिकारी पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। खनीज अधिकारी का नाम एमके खताड़िया है और वह 1991 में द्वितीय श्रेणी अधिकारी के तौर पर पदस्थ हुए थे। वह इंदौर, देवास, धार, उज्जैन में पदस्थ रह चुके हैं। उनके तुलसी नगर के घर के साथ ही चार जगहों पर कार्रवाई जारी है। टीम तड़के चार बजे उनके बंगले पर पहुंच गई थी। इनके पास कई लक्जरी गाड़ियों के साथ संपत्ति आंकी गई हैं। अधिकारी ने अपने भाई के नाम से भी संपत्ति खरीदी है। इंदौर के पास पीथमपुर में भी उनकी कोई कंपनी बताई जा रही है। तुलसीनगर, उज्जैन सहित क्रेशर प्लांट देवगुराड़िया में हुई छापे मार कार्रवाई जारी है।
इंदौर में खनिज अधिकारी के यहां लोकायुक्त का एकसाथ चार जगह छापा, आय से अधिक संपत्ति का मामला
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: