नई दिल्ली । ऑस्कर 2023 में आरआरआर फिल्म के गाने नाटू-नाटू ने बेस्ट ओरिजनल गाने का अवार्ड जीत देश का नाम रोशन किया है। ऑस्कर जीत पर फिल्म की टीम के साथ है, पूरा देश खुशी से झूम रहा है। इस बीच अभिनेता राम चरण अपने पिता और अभिनेता चिरंजीवी के साथ दिल्ली पहुंचे। जहां उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। शाह और रामचरण की मुलाकात की कुछ फोटो और वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है। इस वीडियो में राम चरण फूलों के गुलदस्ता के साथ केंद्रीय मंत्री शाह का स्वागत करते दिखाई दे रहे हैं। वहीं, चिरंजीवी ने भी मुलाकात की कुछ तस्वीरें अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की हैं।
जिसके कैप्शन में लिखा, एक सफल ऑस्कर कैंपन और भारतीय प्रोडक्शन के लिए पहला ऑस्कर घर लाने के लिए टीम आरआरआर की ओर से रामचरण को आपकी हार्दिक शुभकामनाओं और आशीर्वाद के लिए धन्यवाद शाह जी। इस मौके पर उपस्थित होकर रोमांचित महसूस कर रहा हूं। बता दें कि, रिपोर्ट्स के मुताबिक राम चरण और चिरंजीवी जल्द ही पीएम मोदी से मुलाकात कर सकते हैं।
पिता चिरंजीवी के साथ रामचरण ने की केंद्रीय मंत्री शाह से मुलाकात
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: