Nokia ने लॉन्च किया सबसे सस्ता 5G Smart Phone, कीमत 8000 रुपये से भी कम…

0
512

5G Smart Phone : नोकिया (Nokia) ने अपने नए फोन Nokia C12 Plus को भारत में लॉन्च कर दिया है। Nokia C12 Plus एक एंट्री लेवल फोन है जिसमें एंड्रॉयड 12 (Go Edition) है। इसके अलावा नोकिया के इस फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। Nokia C12 Plus में Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है। Nokia C12 Plus में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी।

Nokia C12 Plus की कीमत

Nokia C12 Plus की कीमत 7,999 रुपये रखी गई है। इस कीमत में 2 जीबी रैम के साथ 32 जीबी की स्टोरेज मिलेगी। फोन को नोकिया की वेबसाइट से खरीदा जा सकता है। बता दें कि Nokia C12 को 5,999 रुपये की कीमत में लॉन्च किया गया था।

Nokia C12 Plus

Nokia C12 Plus की स्पेसिफिकेशन

Nokia C12 Plus में एंड्रॉयड 12 का गो एडिशन है। इसके अलावा फोन में 6.3 इंच की HD+ डिस्प्ले है। डिस्प्ले की स्टाइल वॉटरड्रॉप नॉच है। इसमें Unisoc का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है जिसकी क्लॉक स्पीड 1.6Hz है। फोन में 2 जीबी रैम और 32 जीबी स्टोरेज है।

Nokia C12 Plus का कैमरा

Nokia C12 Plus में 8 मेगापिक्सल का ऑटोफोकस रियर कैमरा है जिसके साथ एलईडी फ्लैश लाइट है। फ्रंट में 5 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ कई सारे फीचर्स मिलेंगे।

Nokia C12 Plus की बैटरी

Nokia C12 Plus में कनेक्टिविटी के लिए Wi-Fi 802.11b/g/n, ब्लूटूथ 5.2, माइक्रो यूएसबी पोर्ट, 3.5mm का हेडफोन जैक है। इसमें 4000mAh की बैटरी है। इस सीरीज के पहले वाले फोन में 3000mAh की बैटरी दी गई है।

C सीरीज का ये तीसरा स्मार्टफोन

नोकिया का भारत में लॉन्च होने वाला ये C सीरीज का तीसरा स्मार्टफोन है। इससे पहले कंपनी C12 और C12 Pro को लॉन्च कर चुकी है। Nokia C12 Plus इस सीरीज का सबसे प्रीमियम फोन है।