नरसिंहपुर । भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय सोमवार को परमहंसी गंगा आश्रम पहुंचे। उन्होंने ब्रह्मलीन शंकराचार्य स्वामी स्वरूपानंद सरस्वती के समाधि स्थल पर पूजन कर नमन किया, प्रदक्षिणा की। इस मौके पर उन्होंने ज्योतिष पीठ के शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानन्द व द्वारका शारदा पीठ के शंकराचार्य स्वामी सदानन्द सरस्वती से आशीर्वाद लिया। विजयवर्गीय ने शंकराचार्यजी से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि वर्ष 2004 के सिंहस्थ में उन्हें गुरुजी के दर्शन का सौभाग्य मिला था। गुरुजी ने अपने पूजन स्थल पर उन्हें श्रीयंत्र के दर्शन कराए थे, जिसे देखकर वह मन्त्रमुग्ध हो गए थे। उसके बाद से ही वह गुरुजी के प्रति समर्पित थे। विजयवर्गीय परमहंसी में करीब आधा घंटे रुके। उनके साथ नरसिंहपुर विधायक जालम सिंह पटेल सहित जबलपुर व अन्य स्थानों से आए कार्यकर्ता, समर्थक मौजूद रहे। सभी ने भगवती त्रिपुर सुंदरी माता मंदिर में जाकर पूजन भी क़िया। इस मौके पर आश्रम की ओर से ब्रह्मचारी अचलानन्द सहित अन्य ब्रह्मचारी, पंडितों की मौजूदगी रही।
नरसिंहपुर में कैलाश विजयवर्गीय ने कहा- शंकराचार्यजी ने कराए थे सिंहस्थ में श्रीयंत्र के दर्शन
RELATED ARTICLES
Contact Us
Owner Name: